BIHAR SPECIAL

SOLVED 70th BPSC PRELIMS QUESTION PAPER WITH ANSWER

70TH BPSC प्रीलिम्स परीक्षा आज 2 बजे दोपहर में समाप्त हो गयी | करीब 4.8 लाख अभ्यर्थियों ने इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था I आज हम इस के प्रश्न पत्र को सॉल्व करेने की कोसिस करते हैं I यदि यहाँ दिए गए उत्तर या एक्सप्लनेशन आपकी राय में गलत लगे तो कृपया biharspecial01@gmail.com पर मेल कर सूचित करें ताकि सभी प्रश्न आगामी अभ्यर्थियों को सही सही प्रदान किया जा सके I

1. सूक्ष्मजीवों द्वारा कार्बनिक पदार्थों को तोड़ने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

  • किण्वन
  • अपघटन
  • प्रकाश संश्लेषण
  • श्वसन

सूक्ष्मजीवों द्वारा कार्बनिक पदार्थों को तोड़ने की प्रक्रिया को “किण्वन” कहा जाता है।

1. What is the process of breaking down organic matter by microorganisms called?

  • Fermentation
  • Decomposition
  • Photosynthesis
  • Respiration

The process of breaking down organic matter by microorganisms is called “fermentation.”

2. बिहार राज्य जल विद्युत शक्ति निगम की स्थापना किस वर्ष में हुई?

  • 1990
  • 1998
  • 1982
  • 1992

बिहार राज्य जल विद्युत शक्ति निगम की स्थापना 1982 में हुई थी।

2. In which year was the Bihar State Hydroelectric Power Corporation established?

  • 1990
  • 1998
  • 1982
  • 1992

The Bihar State Hydroelectric Power Corporation was established in 1982.

3. सहजानंद सरस्वती ने किसानों की विपत्तियों को उजागर करने के लिए किस समाचार पत्र को प्रकाशित किया?

  • निर्बल सेवक
  • इण्डियन नेशन
  • द ब्रोकेन विंग
  • लोक संग्रह

सहजानंद सरस्वती ने किसानों की विपत्तियों को उजागर करने के लिए “निर्बल सेवक” समाचार पत्र को प्रकाशित किया।

3. Which newspaper was published by Sahajanand Saraswati to highlight the hardships faced by farmers?

  • Nirbal Sevak
  • Indian Nation
  • The Broken Wing
  • Lok Sangrah

Sahajanand Saraswati published “Nirbal Sevak” to highlight the hardships faced by farmers.

4. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति बनने से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रहे थे?

  • ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
  • नीलम संजीवा रेड्डी
  • वी. वी. गिरी
  • ज्ञानी जैल सिंह

नीलम संजीवा रेड्डी राष्ट्रपति बनने से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रहे थे।

4. Who among the following was the Speaker of the Lok Sabha before becoming the President of India?

  • A.P.J. Abdul Kalam
  • Neelam Sanjiva Reddy
  • V.V. Giri
  • Giani Zail Singh

Neelam Sanjiva Reddy was the Speaker of the Lok Sabha before becoming the President of India.

5. मराठा शासकों की अष्टप्रधान प्रणाली के संदर्भ में निम्नलिखित का मिलान करें:

अधिकारी – विभाग

a. सचिव, 1. प्रधानमंत्री

b. पेशवा, 2. पत्राचार प्रभारी

c. सामंत, 3. वित्त मंत्री

d. अमात्य, 4. विदेश मंत्री

  • a-1, b-2, c-3, d-4
  • a-2, b-1, c-4, d-3
  • a-3, b-4, c-1, d-2
  • उपरोक्त में एक से अधिक

सही मिलान है: a-3 (वित्त मंत्री), b-4 (विदेश मंत्री), c-1 (प्रधानमंत्री), d-2 (पत्राचार प्रभारी)।

5. Match the following in the context of the Maratha rulers’ Ashtapradhan system:

Officer – Department

a. Sachiv, 1. Prime Minister

b. Peshwa, 2. Correspondence In-charge

c. Sardar, 3. Finance Minister

d. Amatya, 4. Foreign Minister

  • a-1, b-2, c-3, d-4
  • a-2, b-1, c-4, d-3
  • a-3, b-4, c-1, d-2
  • More than one of the above

The correct match is: a-3 (Finance Minister), b-4 (Foreign Minister), c-1 (Prime Minister), d-2 (Correspondence In-charge).

6. आत्मकथा “आई हैव द स्ट्रीट्स: ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी” के लेखक कौन हैं?
Who is the author of the autobiography “I Have the Streets: A Kutty Cricket Story”?

  • आर. अश्विन और एस. / R. Ashwin and S.
  • राहुल द्रविड़ / Rahul Dravid
  • सुरेश रैना / Suresh Raina
  • एस. श्रीसंत / S. Sreesanth

आत्मकथा के लेखक आर. अश्विन और एस. हैं।
The authors of the autobiography are R. Ashwin and S.

7. अप्रैल 2024 में, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कितने सदस्यों ने फ़िलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य बनने की अनुमति देने के प्रस्ताव को या तो अस्वीकार कर दिया या मतदान से अनुपस्थित रहे?
In April 2024, how many UN Security Council members either rejected or abstained from voting on the proposal to make Palestine a full UN member?

  • 5
  • 3
  • 2
  • 6

दो सदस्य प्रस्ताव को अस्वीकार करने या मतदान से अनुपस्थित रहे।
Two members either rejected the proposal or abstained from voting.

8. चीन, मंगोलिया एवं जापान में निम्नलिखित मानव प्रजातियों में से कौन निवासरत हैं?
Which human race resides in China, Mongolia, and Japan?

  • नारडिक / Nordic
  • मंगोलायड / Mongoloid
  • निग्रो / Negro
  • आस्ट्रेलायड / Australoid

चीन, मंगोलिया और जापान में मंगोलायड प्रजातियाँ निवास करती हैं।
Mongoloid races reside in China, Mongolia, and Japan.

9. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के 1912 पटना अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
Who was the president of the Indian National Congress at the 1912 Patna Session?

  • आर. एन. मधुलकर / R. N. Madhulkar
  • सैय्यद हसन इमाम / Syed Hasan Imam
  • सर एस. पी. सिन्हा / Sir S. P. Sinha
  • सैय्यद मोहम्मद बहादुर / Syed Mohammad Bahadur

1912 पटना अधिवेशन के अध्यक्ष सैय्यद हसन इमाम थे।
The president of the 1912 Patna session was Syed Hasan Imam.

10. निम्नलिखित में से कौन टेस्ला के समतुल्य है?
Which of the following is equivalent to Tesla?

  • न्यूटन पर एम्पीयर मीटर (N/Am) / Newton per Ampere meter (N/Am)
  • न्यूटन पर एम्पीयर-सैकण्ड (N/AS) / Newton per Ampere second (N/AS)
  • न्यूटन पर कुलम्ब / Newton per Coulomb
  • एम्पीयर पर न्यूटन (N/C) / Ampere per Newton (N/C)

टेस्ला न्यूटन पर एम्पीयर-सैकण्ड (N/AS) के समतुल्य है।
Tesla is equivalent to Newton per Ampere second (N/AS).

11. मंत्री परिषद की संख्या को किस संविधानिक संशोधन द्वारा, लोकसभा सदस्यों की संख्या का 15 प्रतिशत, तय किया गया?
Under which constitutional amendment was the Council of Ministers capped at 15% of the Lok Sabha’s membership?

  • 93वाँ संशोधन / 93rd Amendment
  • 91वाँ संशोधन / 91st Amendment
  • 95वाँ संशोधन / 95th Amendment
  • 92वाँ संशोधन / 92nd Amendment

91वाँ संविधान संशोधन द्वारा मंत्री परिषद की संख्या लोकसभा सदस्यों की संख्या का 15 प्रतिशत तय की गई।
The 91st Constitutional Amendment capped at 15% of the Lok Sabha’s membership?

12. “चचनामा” का फारसी में अनुवाद किसके द्वारा किया गया था?

  • शम्स-ए-सिराज
  • नूरूद्दीन मुहम्मद औफी
  • मुहम्मद अली बिन अबू बकर कूफी
  • उपरोक्त में एक से अधिक

“चचनामा” का फारसी में अनुवाद मुहम्मद अली बिन अबू बकर कूफी द्वारा किया गया था।

12. Who translated “Chachnama” into Persian?

  • Shams-e-Siraj
  • Nuruddin Muhammad Aufi
  • Muhammad Ali bin Abu Bakr Kufi
  • More than one of the above

“Chachnama” was translated into Persian by Muhammad Ali bin Abu Bakr Kufi.

13. वित्तीय वर्ष 2023 में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार किन सूचकांकों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई?

  • पूंजी वस्तु और बुनियादी ढाँचा/निर्माण वस्तु
  • विनिर्माण और उपभोक्ता वस्तु
  • उपभोक्ता वस्तु और पूंजी वस्तु
  • उपभोक्ता वस्तु और बुनियादी ढाँचा/निर्माण वस्तु

वित्तीय वर्ष 2023 में पूंजी वस्तु और बुनियादी ढाँचा/निर्माण वस्तु में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई।

13. According to the Ministry of Statistics and Programme Implementation, which indices showed significant growth in the fiscal year 2023?

  • Capital goods and Infrastructure/Construction goods
  • Manufacturing and Consumer goods
  • Consumer goods and Capital goods
  • Consumer goods and Infrastructure/Construction goods

Capital goods and Infrastructure/Construction goods showed significant growth in fiscal year 2023.

14. लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व की स्थिति क्या है?

  • राष्ट्रपति द्वारा एक आंग्ल-भारतीय मनोनीत किया जाता है।
  • वे उनकी आबादी के अनुसार मनोनीत होते हैं।
  • राष्ट्रपति द्वारा दो आंग्ल-भारतीय मनोनीत किए जाते हैं।
  • 104वें संविधानिक संशोधन द्वारा उनका मनोनीत करना समाप्त कर दिया गया है।

104वें संविधानिक संशोधन द्वारा लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय का मनोनयन समाप्त कर दिया गया।

14. What is the status of Anglo-Indian community representation in Lok Sabha?

  • One Anglo-Indian is nominated by the President.
  • They are nominated based on their population.
  • Two Anglo-Indians are nominated by the President.
  • Their nomination was abolished by the 104th Constitutional Amendment.

The nomination of Anglo-Indians in Lok Sabha was abolished by the 104th Constitutional Amendment.

15. बिहार के सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) में कृषि का योगदान कितना है?

  • 26%
  • 33%
  • 17%
  • 19%

बिहार के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान 33% है।

15. What is the contribution of agriculture to Bihar’s GDP?

  • 26%
  • 33%
  • 17%
  • 19%

The contribution of agriculture to Bihar’s GDP is 33%.

16. 1 जनवरी 2024 को किस देश ने BRICS की अध्यक्षता संभाली?

  • ब्राजील
  • दक्षिण अफ्रीका
  • रूस
  • भारत

1 जनवरी 2024 को दक्षिण अफ्रीका ने BRICS की अध्यक्षता संभाली।

English:

16. Which country assumed the chairmanship of BRICS on 1st January 2024?

  • Brazil
  • South Africa
  • Russia
  • India

On 1st January 2024, South Africa assumed the chairmanship of BRICS.

17. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण है?

  • कीटनाशकों का अत्यधिक उपयोग
  • वनों की कटाई
  • जीवाश्म ईंधन का जलना
  • प्लास्टिक का निपटान

वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण जीवाश्म ईंधन का जलना है।

18. निम्नलिखित में से कौन-सी वैल्यू सोलर स्थिरांक का मान है?

  • 1.8kW/m²
  • 1.2kW/m²
  • 1.4kW/m²
  • 1.6kW/m²

सोलर स्थिरांक का मान 1.4kW/m² है।

19. संसद में “कटौती प्रस्ताव” का क्या उद्देश्य होता है?

  • सरकार के अनुदान पर रोक
  • भारत की संचित निधि से अनुदान पर रोक
  • सरकार के दैनिक वित्तीय खर्चों पर रोक
  • सरकार के बजट प्रस्तावों के खर्चों में कटौती का प्रस्ताव प्रस्तुत करना

“कटौती प्रस्ताव” का उद्देश्य सरकार के बजट प्रस्तावों के खर्चों में कटौती का प्रस्ताव प्रस्तुत करना है।

20. संविधान की दसवीं अनुसूची से सम्बन्ध विषय को छोड़कर अन्य किसी आधार पर राज्य विधानसभा से अयोग्यता का निर्णय कौन करता है?

  • उच्च न्यायालय
  • राज्य चुनाव आयोग
  • अध्यक्ष विधानसभा
  • राज्यपाल

राज्य विधानसभा से अयोग्यता का निर्णय अध्यक्ष विधानसभा करते हैं।

21. अंग्रेजी नीतियों की आलोचक कृति “गरीब हिन्दुस्तान,” जिसे बिहार में 1930 में अंग्रेजों ने प्रतिबंधित किया, के लेखक कौन थे?

  • शेख मियाँ जान
  • बदरुल हसन
  • मोहम्मद वली हसन
  • अली मोहम्मद शाद

गरीब हिन्दुस्तान के लेखक शेख मियाँ जान थे।

22. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा विस्थापन प्रतिक्रिया देगा?

  • MgCl₂ विलयन और एल्यूमिनियम धातु
  • FeSO₄ विलयन और सिल्वर धातु
  • NaCl विलयन और कॉपर धातु
  • AgNO₃ विलयन और कॉपर धातु

AgNO₃ विलयन और कॉपर धातु का जोड़ा विस्थापन प्रतिक्रिया देता है।

17. Which of the following is the major cause of air pollution?

  • Excessive use of pesticides
  • Deforestation
  • Burning of fossil fuels
  • Disposal of plastics

The major cause of air pollution is the burning of fossil fuels.

18. Which of the following values is the Solar Constant?

  • 1.8kW/m²
  • 1.2kW/m²
  • 1.4kW/m²
  • 1.6kW/m²

The value of the Solar Constant is 1.4kW/m².

19. What is the purpose of a “Cut Motion” in Parliament?

  • To stop government grants
  • To stop grants from the Consolidated Fund of India
  • To stop the government’s daily financial expenses
  • To propose a reduction in government budget expenditure

The purpose of a “Cut Motion” is to propose a reduction in government budget expenditure.

20. Who decides disqualification from the State Assembly, excluding matters related to the Tenth Schedule of the Constitution?

  • High Court
  • State Election Commission
  • Speaker of the Assembly
  • Governor

The Speaker of the Assembly decides disqualification from the State Assembly.

21. Who was the author of the critical work *Gareeb Hindustan*, banned by the British in Bihar in 1930?

  • Sheikh Miyan Jaan
  • Badrul Hasan
  • Mohammad Wali Hasan
  • Ali Mohammad Shad

The author of *Gareeb Hindustan* was Sheikh Miyan Jaan.

22. Which of the following pairs will give a displacement reaction?

  • MgCl₂ solution and aluminum metal
  • FeSO₄ solution and silver metal
  • NaCl solution and copper metal
  • AgNO₃ solution and copper metal

The pair AgNO₃ solution and copper metal will give a displacement reaction.

23. समुद्र-तल केबल आधारित चेन्नई-अंडमान और निकोबार (CANI) परियोजना का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कब किया गया?

  • 10 अगस्त, 2020
  • 26 जनवरी, 2023
  • 10 अगस्त, 2019
  • 15 अगस्त, 2022

CANI परियोजना का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण 10 अगस्त, 2020 को हुआ।

24. मलिक काफर को “हजार दीनारी” के नाम से भी जाना जाता है, इसे किसने खरीदा था?

  • गयासुद्दीन तुगलक
  • अलाउद्दीन खिलजी
  • नुसरत खान
  • उपरोक्त में एक से अधिक

मलिक काफर को “हजार दीनारी” के नाम से अलाउद्दीन खिलजी ने खरीदा था।

25. कितने समय में राज्यपाल किसी साधारण बिल को सम्बन्धित राज्य विधानमण्डल को पुनर्विचार हेतु लौटा सकता है?

  • दो महिना
  • कोई समय सीमा नहीं
  • एक महिना
  • तीन महिना

राज्यपाल किसी साधारण बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाने के लिए कोई समय सीमा नहीं है।

26. इस वर्ष जापान-भारत द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास (JIMEX-24) कहाँ आयोजित किया गया था?

  • विशाखापत्तनम, भारत
  • पश्चिमी प्रशांत महासागर
  • बंगाल की खाड़ी
  • योकोसुका, जापान

JIMEX-24 इस वर्ष बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया।

27. जोजि-ला सुरंग निम्नलिखित में से किन स्थानों को जोडेगा?

  • श्रीनगर एवं जम्मू
  • श्रीनगर एवं लेह
  • मनाली एवं लाहौल-स्पिति घाटी
  • मनाली एवं जम्मू

जोजि-ला सुरंग श्रीनगर और लेह को जोड़ेगी।

28. आहार नाल का कौन-सा भाग यकृत से पित्त प्राप्त करता है?

  • बड़ी आंत्र
  • छोटी आंत्र
  • ओसिफेगस
  • पेट

आहार नाल का छोटी आंत्र यकृत से पित्त प्राप्त करता है।

23. When was the undersea cable-based Chennai-Andaman and Nicobar (CANI) project inaugurated and dedicated to the nation by Prime Minister Narendra Modi?

  • August 10, 2020
  • January 26, 2023
  • August 10, 2019
  • August 15, 2022

The CANI project was inaugurated and dedicated to the nation on August 10, 2020.

24. Malik Kafur, also known as “Hazar Dinari,” was purchased by whom?

  • Ghiyasuddin Tughlaq
  • Alauddin Khilji
  • Nusrat Khan
  • More than one of the above

Malik Kafur, also known as “Hazar Dinari,” was purchased by Alauddin Khilji.

25. Within how much time can a governor return a regular bill to the concerned state legislature for reconsideration?

  • Two months
  • No time limit
  • One month
  • Three months

There is no time limit for the governor to return a regular bill for reconsideration.

26. Where was the Japan-India Maritime Exercise (JIMEX-24) conducted this year?

  • Visakhapatnam, India
  • Western Pacific Ocean
  • Bay of Bengal
  • Yokosuka, Japan

JIMEX-24 was conducted in the Bay of Bengal this year.

27. Which locations will the Zoji-La tunnel connect?

  • Srinagar and Jammu
  • Srinagar and Leh
  • Manali and Lahaul-Spiti Valley
  • Manali and Jammu

The Zoji-La tunnel will connect Srinagar and Leh.

28. Which part of the alimentary canal receives bile from the liver?

  • Large intestine
  • Small intestine
  • Oesophagus
  • Stomach

The small intestine receives bile from the liver.

29. निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन कृत्रिम बंदरगाह है?

  • चेन्नई
  • कोच्चि
  • मुम्बई
  • मारमुगाँव

चेन्नई एक कृत्रिम बंदरगाह है।

30. बिहार में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के सौ वर्ष किसके द्वारा संपादित है?

  • बी. बी. मिश्रा
  • ए. आर. देसाई
  • पी. एन. ओझा
  • के. के. दत्त

बिहार में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के सौ वर्ष के. के. दत्त द्वारा संपादित है।

31. निम्नलिखित में से कौन-सा दिये गये तार का प्रतिरोध है?

  • R =|/V
  • R = V/|
  • R = I/2V
  • R = IV

तार का प्रतिरोध R = V/| होता है।

32. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद किसी सांसद के लाभकारी पद पर रोक लगाता है?

  • अनुच्छेद 102 (1) (a)
  • अनुच्छेद 102 (1) (d)
  • अनुच्छेद 102 (1) (b)
  • अनुच्छेद 102 (1) (c)

अनुच्छेद 102 (1) (a) सांसदों के लाभकारी पद पर रोक लगाता है।

33. 2024-25 के केंद्रीय बजट भाषण में, ‘आत्मनिर्भरता’ (स्वावलंबन) के लक्ष्य के तहत किस तेलबीज को शामिल नहीं किया गया है?

  • मूँगफली
  • सोयाबीन
  • नारियल
  • तिल

नारियल को आत्मनिर्भरता के लक्ष्य के तहत तेलबीजों में शामिल नहीं किया गया है।

34. संविधान सभा द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज किस तिथि को अपनाया गया?

  • 22 जुलाई 1947
  • 26 जनवरी 1950
  • 24 जनवरी 1950
  • 26 नवम्बर 1950

भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को संविधान सभा ने 22 जुलाई 1947 को अपनाया।

29. Which of the following ports is an artificial port?

  • Chennai
  • Kochi
  • Mumbai
  • Marmagao

Chennai is an artificial port.

30. “One Hundred Years of Indian National Congress in Bihar” is edited by whom?

  • B. B. Mishra
  • A. R. Desai
  • P. N. Ojha
  • K. K. Dutta

“One Hundred Years of Indian National Congress in Bihar” is edited by K. K. Dutta.

31. Which of the following represents the resistance of a given wire?

  • R = |/V
  • R = V/|
  • R = I/2V
  • R = IV

The resistance of a wire is represented as R = V/|.

32. Which article of the Constitution prohibits MPs from holding an office of profit?

  • Article 102 (1) (a)
  • Article 102 (1) (d)
  • Article 102 (1) (b)
  • Article 102 (1) (c)

Article 102 (1) (a) prohibits MPs from holding an office of profit.

33. In the Union Budget 2024-25, which oilseed is not included under the goal of “self-reliance”?

  • Peanut
  • Soybean
  • Coconut
  • Sesame

Coconut is not included under the goal of “self-reliance” in the Union Budget 2024-25.

34. On which date did the Constituent Assembly adopt the Indian National Flag?

  • 22 July 1947
  • 26 January 1950
  • 24 January 1950
  • 26 November 1950

The Constituent Assembly adopted the Indian National Flag on 22 July 1947.

35. निम्नलिखित में से कौन एक टेक्नोपोलिस है?

  • मास्को
  • पेरिस
  • लन्दन
  • सिलिकॉन वैली

सिलिकॉन वैली एक टेक्नोपोलिस है, जहाँ उन्नत तकनीक और इनोवेशन केंद्रित हैं।

36. निम्नलिखित में से चेर राजवंश की राजधानी कौन-सी थी?

  • कांचीपुरम
  • कुरवूर / करूर
  • मदुरै
  • उपरोक्त में एक से अधिक

चेर राजवंश की राजधानी कुरवूर या करूर थी।

37. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2024, जो हर वर्ष 23 जून को मनाया जाता है, का विषय क्या था?

  • “आइए आगे बढ़ें और जश्न मनाएँ”
  • “आगे बढ़ें, सीखें, खोजें – एक बेहतर दुनिया के लिए एक साथ”
  • “चलो चलें”
  • “एक साथ, एक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए”

2024 के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का विषय “आगे बढ़ें, सीखें, खोजें – एक बेहतर दुनिया के लिए एक साथ” था।

38. ब्राजील के मिनास गरेस प्रान्त में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज मिलता है?

  • कोयला
  • अभ्रक
  • लौह अयस्क
  • बाक्साइट

ब्राजील के मिनास गरेस प्रान्त में लौह अयस्क प्रचुर मात्रा में मिलता है।

39. उस स्थान का नाम बताएँ जहाँ डोनाल्ड ट्रम्प एक चुनावी रैली में बोल रहे थे जब एक कथित शूटर, थॉमस मैथ्यू क्रूक्स ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया था।

  • एरिज़ोना
  • टेक्सास
  • मिल्वौकी
  • पेंसिल्वेनिया

डोनाल्ड ट्रम्प को मिल्वौकी में चुनावी रैली के दौरान गोली मारी गई थी।

40. 42वें संशोधन द्वारा कौन-से दो शब्द प्रस्तावना में जोड़े गए?

  • धर्मनिरपेक्ष एवं समाजवादी
  • समाजवादी एवं प्रभुसत्तासम्पन
  • गणराज्य एवं धर्मनिरपेक्ष
  • प्रजातान्त्रिक एवं समाजवादी

42वें संशोधन द्वारा “धर्मनिरपेक्ष” और “समाजवादी” शब्द प्रस्तावना में जोड़े गए।

35. Which of the following is a technopolis?

  • Moscow
  • Paris
  • London
  • Silicon Valley

Silicon Valley is a technopolis, known for advanced technology and innovation.

36. Which of the following was the capital of the Chera dynasty?

  • Kanchipuram
  • Kuruvur / Karur
  • Madurai
  • More than one of the above

The capital of the Chera dynasty was Kuruvur or Karur.

37. What was the theme of International Olympic Day 2024, celebrated on June 23 every year?

  • “Let’s Move and Celebrate”
  • “Move, Learn, Discover – Together for a Better World”
  • “Let’s Go”
  • “Together for a Peaceful World”

The theme of International Olympic Day 2024 was “Move, Learn, Discover – Together for a Better World.”

38. Which mineral is found in Brazil’s Minas Gerais province?

  • Coal
  • Mica
  • Iron Ore
  • Bauxite

Iron ore is abundantly found in Brazil’s Minas Gerais province.

39. Name the location where Donald Trump was speaking during a campaign rally when an alleged shooter, Thomas Matthew Crooks, shot and injured him.

  • Arizona
  • Texas
  • Milwaukee
  • Pennsylvania

Donald Trump was shot during a campaign rally in Milwaukee.

40. Which two words were added to the preamble by the 42nd Amendment?

  • Secular and Socialist
  • Socialist and Sovereign
  • Republic and Secular
  • Democratic and Socialist

The words “Secular” and “Socialist” were added to the preamble by the 42nd Amendment.

41. निम्नलिखित में से किसके लिए प्रकाश संश्लेषण में क्लोरोफिल का उपयोग किया जाता है?

  • प्रकाश को अवशोषित करना
  • कोई कार्य नहीं
  • पानी के अणु को तोड़ना
  • CO2 की कमी

क्लोरोफिल का उपयोग प्रकाश संश्लेषण में प्रकाश को अवशोषित करने के लिए किया जाता है।

42. बिहार में प्रकाशित प्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र था?

  • चैतन्य चन्द्रिका
  • सर्व हितैषी
  • उद्योग
  • क्षत्रिय समाचार

बिहार में प्रकाशित प्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र “सर्व हितैषी” था।

43. निम्नलिखित में से किस शासक ने हर्ष के समय में असम पर शासन किया था?

  • भास्कर वर्मन
  • असवद जहाँ
  • राजा दाहिर
  • उपरोक्त में एक से अधिक

हर्ष के समय में असम पर भास्कर वर्मन ने शासन किया था।

44. जून 2024 में, किस शहर को भारत का “साहित्य का पहला यूनेस्को शहर” नामित किया गया था?

  • हैदराबाद
  • वाराणसी
  • कोझिकोड
  • दिल्ली

जून 2024 में कोझिकोड को भारत का “साहित्य का पहला यूनेस्को शहर” नामित किया गया था।

45. परमाणु की संरचना के लिए एक मॉडल प्रस्तावित करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?

  • जे. जे. थॉमस
  • नील्स बोहर
  • रदरफोर्ड
  • ई. गोल्डस्टिन

जे. जे. थॉमस परमाणु की संरचना के लिए मॉडल प्रस्तावित करने वाले पहले व्यक्ति थे।

46. निम्नलिखित अपवाह प्रणालियों में से किससे बिहार की भूमि अपवाहित होती है?

  • नर्मदा
  • यमुना
  • महानदी
  • घाघरा

बिहार की भूमि मुख्य रूप से घाघरा नदी प्रणाली से अपवाहित होती है।

41. For what purpose is chlorophyll used in photosynthesis?

  • To absorb light
  • No function
  • To break water molecules
  • To reduce CO2

Chlorophyll is used in photosynthesis to absorb light energy.

42. What was the first Hindi daily newspaper published in Bihar?

  • Chaitanya Chandrika
  • Sarv Hitaisi
  • Udyog
  • Kshatriya Samachar

The first Hindi daily newspaper published in Bihar was “Sarv Hitaisi.”

43. Which ruler governed Assam during Harsha’s time?

  • Bhaskar Varman
  • Aswad Jahan
  • Raja Dahir
  • More than one of the above

During Harsha’s time, Assam was governed by Bhaskar Varman.

44. In June 2024, which city was designated as India’s first UNESCO City of Literature?

  • Hyderabad
  • Varanasi
  • Kozhikode
  • Delhi

In June 2024, Kozhikode was designated as India’s first UNESCO City of Literature.

45. Who was the first to propose a model for the structure of an atom?

  • J. J. Thomson
  • Niels Bohr
  • Rutherford
  • E. Goldstein

J. J. Thomson was the first to propose a model for the structure of an atom.

46. Which drainage system carries the waters of Bihar?

  • Narmada
  • Yamuna
  • Mahanadi
  • Ghaghra

The land of Bihar is primarily drained by the Ghaghra river system.

47. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गैर-संपर्क बल है?

  • घर्षण बल
  • चुम्बकीय बल
  • प्रभावी बल
  • इनमें से कोई नहीं

चुम्बकीय बल एक गैर-संपर्क बल है क्योंकि यह बिना सीधे संपर्क के कार्य करता है।

48. हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानियेह की 31 जुलाई 2024 को कथित तौर पर इजरायली हवाई हमले में कहाँ हत्या कर दी गई थी?

  • जॉर्डन
  • ईरान
  • फ़िलिस्तीन
  • लेबनान

इस्माइल हानियेह की हत्या फ़िलिस्तीन में इजरायली हवाई हमले में हुई थी।

49. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए:

सूची-I

a. वैशाली
b. भागलपुर
c. जमुई
d. मधेपुरा

सूची-II

1. रेशमी वस्त्र
2. सोना
3. रेल डिब्बा कारखाना
4. पुष्प उत्पादन

  • a: 1, b: 2, c: 3, d: 4
  • a: 4, b: 1, c: 2, d: 3
  • a: 3, b: 4, c: 1, d: 2
  • a: 2, b: 3, c: 4, d: 1

सही सुमेल है: वैशाली – पुष्प उत्पादन, भागलपुर – रेशमी वस्त्र, जमुई – सोना, मधेपुरा – रेल डिब्बा कारखाना।

50. अनुच्छेद “243J” के अन्तर्गत पंचायतों के लेखा प्रबन्धन से सम्बन्धित नियम कौन बनाता है?

  • राज्य वित्त आयोग
  • जिला कलेक्टर
  • राज्य विधानमण्डल
  • संसद

अनुच्छेद “243J” के तहत पंचायतों के लेखा प्रबन्धन से सम्बन्धित नियम राज्य विधानमण्डल बनाता है।

51. जीवन की संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई क्या है?

  • जीव
  • ऊतक
  • अंग
  • कोशिका

कोशिका जीवन की संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई है।

52. बिहार राज्य ने पहली बार ग्रीन बजट कब पेश किया?

  • वित्तीय वर्ष 2019-20
  • वित्तीय वर्ष 2021-22
  • वित्तीय वर्ष 2018-19
  • वित्तीय वर्ष 2020-21

बिहार राज्य ने पहली बार वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्रीन बजट पेश किया।

47. Which of the following is a non-contact force?

  • Frictional force
  • Magnetic force
  • Effective force
  • None of these

Magnetic force is a non-contact force as it acts without direct contact.

48. Where was Hamas’ top leader Ismail Haniyeh allegedly killed in an Israeli airstrike on July 31, 2024?

  • Jordan
  • Iran
  • Palestine
  • Lebanon

Ismail Haniyeh was killed in an Israeli airstrike in Palestine.

49. Match List-I with List-II:

List-I

a. Vaishali
b. Bhagalpur
c. Jamui
d. Madhepura

List-II

1. Silk textiles
2. Gold
3. Rail coach factory
4. Flower production

  • a: 1, b: 2, c: 3, d: 4
  • a: 4, b: 1, c: 2, d: 3
  • a: 3, b: 4, c: 1, d: 2
  • a: 2, b: 3, c: 4, d: 1

Correct match: Vaishali – Flower production, Bhagalpur – Silk textiles, Jamui – Gold, Madhepura – Rail coach factory.

50. Who makes rules related to the accounting management of Panchayats under Article “243J”?

  • State Finance Commission
  • District Collector
  • State Legislature
  • Parliament

Under Article “243J,” rules related to Panchayats’ accounting management are made by the State Legislature.

51. What is the structural and functional unit of life?

  • Organism
  • Tissue
  • Organ
  • Cell

The cell is the structural and functional unit of life.

52. When did Bihar State present its first green budget?

  • FY 2019-20
  • FY 2021-22
  • FY 2018-19
  • FY 2020-21

Bihar State presented its first green budget in FY 2020-21.

53. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करके सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I

1. स्वदेशी सेवक होम्
2. यूनाइटेड इंडिया हाउस्
3. युगान्तर आश्रम
4. INA या आज़ाद हिन्द फौज

सूची-II

a. वैनकूवर
b. सियाटल
c. सान फ्राँसिस्को
d. रंगून

  • (A) I-a, II-b, III-c, IV-d
  • (B) I-c, II-d, III-a, IV-b
  • (C) I-d, II-c, III-b, IV-a
  • (D) I-d, II-c, III-a, IV-b

सही उत्तर: स्वदेशी सेवक होम् – रंगून, यूनाइटेड इंडिया हाउस् – सान फ्राँसिस्को, युगान्तर आश्रम – वैनकूवर, INA या आज़ाद हिन्द फौज – सियाटल।

54. निम्नलिखित में से किस फ्रीस्टाइल भार वर्ग में, अमन सहरावत मई 2024 में विश्व कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर, तुर्किये में 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान बने?

  • (A) 57 किग्रा
  • (B) 74 किग्रा
  • (C) 65 किग्रा
  • (D) 86 किग्रा

अमन सहरावत ने 57 किग्रा भार वर्ग में 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

55. फराजी आंदोलन के संस्थापक कौन थे?

  • (A) सैय्यद अहमद
  • (B) हाजी शरीयतुल्लाह
  • (C) दूधू मियां
  • (D) उपरोक्त में एक से अधिक

फराजी आंदोलन के संस्थापक हाजी शरीयतुल्लाह थे।

56. हाल ही में उद्घाटन किया गया राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र बिहार के किस शहर में स्थित है?

  • (A) गया
  • (B) मुंगेर
  • (C) पटना
  • (D) दरभंगा

राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र पटना में स्थित है।

57. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें कोयले का प्रमुख भण्डार है?

  • (A) छत्तीसगढ़
  • (B) झारखंड
  • (C) ओडिशा
  • (D) उपर्युक्त सभी

छत्तीसगढ़, झारखंड, और ओडिशा में कोयले का प्रमुख भण्डार है।

53. Match List-I with List-II and select the correct answer:

List-I

1. Swadeshi Sevak Home
2. United India House
3. Yugantar Ashram
4. INA or Azad Hind Fauj

List-II

a. Vancouver
b. Seattle
c. San Francisco
d. Rangoon

  • (A) I-a, II-b, III-c, IV-d
  • (B) I-c, II-d, III-a, IV-b
  • (C) I-d, II-c, III-b, IV-a
  • (D) I-d, II-c, III-a, IV-b

Correct Answer: Swadeshi Sevak Home – Rangoon, United India House – San Francisco, Yugantar Ashram – Vancouver, INA or Azad Hind Fauj – Seattle.

54. In which freestyle weight category did Aman Sehrawat qualify for the 2024 Paris Olympics at the World Wrestling Olympic Qualifier in Turkey in May 2024?

  • (A) 57 kg
  • (B) 74 kg
  • (C) 65 kg
  • (D) 86 kg

Aman Sehrawat qualified in the 57 kg freestyle weight category.

55. Who was the founder of the Faraizi Movement?

  • (A) Syed Ahmed
  • (B) Haji Shariatullah
  • (C) Dudu Miyan
  • (D) More than one of the above

Haji Shariatullah was the founder of the Faraizi Movement.

56. In which city of Bihar is the recently inaugurated National Dolphin Research Centre located?

  • (A) Gaya
  • (B) Munger
  • (C) Patna
  • (D) Darbhanga

The National Dolphin Research Centre is located in Patna.

57. Which of the following states in India has a major coal reserve?

  • (A) Chhattisgarh
  • (B) Jharkhand
  • (C) Odisha
  • (D) All of the above

Chhattisgarh, Jharkhand, and Odisha have major coal reserves.

58. निम्नलिखित में से PCRA की फुलफॉर्म होगी:

  • (A) पब्लिक काउंसिल ऑफ रिसर्च एसोसिएशन
  • (B) पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ
  • (C) सार्वजनिक संरक्षण अनुसंधान संघ
  • (D) शेष संशोधन की आंशिक गणना

The correct answer is “Petroleum Conservation Research Association” (पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ).

59. निम्नलिखित को सुमेलित करके सही उत्तर का चयन कीजिए:

1. फ्री हिन्दुस्तान – a. तारकनाथ दास
2. इण्डियन ओपिनियन – b. महात्मा गाँधी
3. वायस ऑफ इंडिया – c. दादाभाई नौरोजी
4. बंगाली – d. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

  • (A) I–d, II–b, III–c, IV–a
  • (B) I–c, II–d, III–b, IV–a
  • (C) I–d, II–a, III–b, IV–c
  • (D) I–c, II–d, III–a, IV–b

Correct Match: “Free Hindustan – Taraknath Das, Indian Opinion – Mahatma Gandhi, Voice of India – Dadabhai Naoroji, Bengali – Surendranath Banerjee.”

60. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में लिंग अनुपात क्या है?

  • (A) 922
  • (B) 933
  • (C) 916
  • (D) 918

As per Census 2011, the sex ratio of Bihar is 933 females per 1000 males.

61. निम्नलिखित में से किसकी कक्षा अत्यधिक लम्बी अण्डाकार है?

  • (A) उल्का
  • (B) उल्का पिंड
  • (C) कोमेट
  • (D) छोटा तारा

Comets (कोमेट) have highly elongated elliptical orbits.

62. अक्षरों का वह समूह चुनें जो दूसरों से भिन्न हो:

  • (A) JMPS
  • (B) CFIL
  • (C) PSVX
  • (D) ORUX

The group “PSVX” is different as the letter spacing is consistent, unlike others.

63. “न्यू लैम्पस फॉर द ओल्ड” किसने लिखा है?

  • (A) अरविन्दो घोष
  • (B) सुरेन्द्रनाथ
  • (C) मोतीलाल घोष
  • (D) उपरोक्त में एक से अधिक

“New Lamps for the Old” was written by Aurobindo Ghosh (अरविन्दो घोष).

64. क्रिसिल की रेटिंग रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2030 तक भारत में कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार कितना बढ़ने की उम्मीद है?

  • (A) ₹70-90 लाख करोड़
  • (B) ₹120-150 लाख करोड़
  • (C) ₹50-70 लाख करोड़
  • (D) ₹100-120 लाख करोड़

As per CRISIL’s report, India’s corporate bond market is expected to grow to ₹120-150 lakh crore by FY2030.

65. निम्नलिखित में से कौन-सा रक्त का तरल भाग होता है?
Which of the following is the liquid part of blood?

  • (A) आर बी सी (RBC)
  • (B) रक्त प्लेट्लेट्स (Platelets)
  • (C) प्लाज्मा (Plasma)
  • (D) डब्ल्यू बी सी (WBC)

The liquid part of blood is plasma, which carries nutrients, hormones, and waste products.

66. भारत में गाँव से नगर की ओर प्रवास का निम्नलिखित में से क्या कारण है?
What is the cause of rural-to-urban migration in India?

  • (A) गाँव-शहर के बीच असंतुलित विकास (Imbalanced development)
  • (B) शहरों में अधिक श्रम की माँग (Higher labor demand in cities)
  • (C) ग्रामीण क्षेत्रों में कम रोजगार (Less employment in villages)
  • (D) उपर्युक्त सभी (All of the above)

All these factors contribute to rural-to-urban migration.

67. मुंगेर पहाड़ी क्षेत्र निम्नलिखित भौतिक प्रदेशों में से किसका एक भाग है?
Munger hill region is a part of which physical region?

  • (A) दक्षिण बिहार का मैदान (South Bihar Plain)
  • (B) सोमेश्वर पहाड़ी श्रेणी (Someshwar Hills)
  • (C) उत्तर बिहार का मैदान (North Bihar Plain)
  • (D) दक्षिण का पहाड़ी भाग (Southern hill region)

The Munger hill region is part of the southern hill region.

68. निम्नलिखित में से कौन-सी उष्माक्षेपी प्रक्रियाएँ हैं?
1. पानी का वाष्पीकरण
2. सल्फ्यूरिक अम्ल (H₂SO₄) का तनुकरण
3. बिना बूझे चूने के साथ पानी की प्रतिक्रिया
4. कपूर (क्रिस्टल) का उर्ध्वपातन

  • (A) i और ii
  • (B) i और iv
  • (C) ii और iii
  • (D) iii और iv

उष्माक्षेपी प्रक्रियाएँ वे होती हैं जो गर्मी उत्पन्न करती हैं। H₂SO₄ का तनुकरण और बिना बूझे चूने की प्रतिक्रिया गर्मी उत्पन्न करती हैं।

68. Which of the following are exothermic processes?
1. Evaporation of water
2. Dilution of sulfuric acid (H₂SO₄)
3. Reaction of quicklime with water
4. Sublimation of camphor (crystals)

  • (A) i and ii
  • (B) i and iv
  • (C) ii and iii
  • (D) iii and iv

Exothermic processes release heat. Dilution of H₂SO₄ and the reaction of quicklime with water are exothermic reactions.

69. बिहार विधानसभा में राज्य बजट 2024-25 किसने पेश किया?
Who presented the Bihar State Budget 2024-25 in the Assembly?

  • (A) श्री सम्राट चौधरी
  • (B) श्री विजय कुमार चौधरी
  • (C) श्री नीतीश कुमार
  • (D) श्री विजय सिन्हा

श्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार राज्य का बजट 2024-25 पेश किया।

69. Who presented the Bihar State Budget 2024-25 in the Assembly?

  • (A) Shri Samrat Choudhary
  • (B) Shri Vijay Kumar Choudhary
  • (C) Shri Nitish Kumar
  • (D) Shri Vijay Sinha

Shri Vijay Kumar Choudhary presented the Bihar State Budget 2024-25.

70. आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024 में वर्तमान कीमतों पर कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्रों का कुल सकल मूल्य वर्धित (GVA) में योगदान कितना था?
As per the Economic Survey 2023-24, what was the contribution of agriculture, industry, and services to the total GVA at current prices for FY 2024?

  • (A) 16.7%, 26.6%, 56.7%
  • (B) 17.7%, 28.6%, 53.7%
  • (C) 18.7%, 28.6%, 52.7%
  • (D) 17.7%, 27.6%, 54.7%

आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, कृषि का योगदान 16.7%, उद्योग का 26.6%, और सेवाओं का 56.7% था।

70. As per the Economic Survey 2023-24, what was the contribution of agriculture, industry, and services to the total GVA at current prices for FY 2024?

  • (A) 16.7%, 26.6%, 56.7%
  • (B) 17.7%, 28.6%, 53.7%
  • (C) 18.7%, 28.6%, 52.7%
  • (D) 17.7%, 27.6%, 54.7%

According to the survey, agriculture contributed 16.7%, industry 26.6%, and services 56.7% to the GVA.

71. किन जीवों में बीजाणु निर्माण द्वारा प्रजनन होता है?

  • (A) फर्न
  • (B) खमीर
  • (C) शैवाल
  • (D) कवक

फर्न पौधों में बीजाणु निर्माण द्वारा प्रजनन होता है, जो एक अलैंगिक प्रजनन प्रक्रिया है।

71. In which organisms does reproduction occur through spore formation?

  • (A) Fern
  • (B) Yeast
  • (C) Algae
  • (D) Fungi

Ferns reproduce through spore formation, which is an asexual reproductive process.

72. 2023 में मोबाइल फोन के निर्माण में भारत की स्थिति क्या है?

  • (A) 4 था
  • (B) 15 वां
  • (C) 2 रा
  • (D) 10 वां

2023 में भारत मोबाइल फोन निर्माण में विश्व में दूसरे स्थान पर था।

72. What was India’s rank in mobile phone manufacturing in 2023?

  • (A) 4th
  • (B) 15th
  • (C) 2nd
  • (D) 10th

In 2023, India ranked second globally in mobile phone manufacturing.

73. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

  • (A) 1899 में स्वामी विवेकानंद
  • (B) 1899 में विद्यासागर
  • (C) 1897 में स्वामी विवेकानंद
  • (D) उपरोक्त में एक से अधिक

रामकृष्ण मिशन की स्थापना 1897 में स्वामी विवेकानंद द्वारा की गई थी।

73. Who founded the Ramakrishna Mission?

  • (A) Swami Vivekananda in 1899
  • (B) Vidyasagar in 1899
  • (C) Swami Vivekananda in 1897
  • (D) More than one of the above

The Ramakrishna Mission was founded by Swami Vivekananda in 1897.

74. निम्नलिखित में से कौन-सी विकिरणें शरीर के दर्द से राहत पाने के लिए उपयोग की जाती है?

  • (A) यूवी विकिरण
  • (B) इन्फ्रारेड विकिरण
  • (C) दृश्य विकिरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

इन्फ्रारेड विकिरण शरीर के दर्द से राहत पाने के लिए उपयोगी होती है।

74. Which radiation is used for pain relief in the body?

  • (A) UV Radiation
  • (B) Infrared Radiation
  • (C) Visible Radiation
  • (D) None of these

Infrared radiation is used for relieving pain in the body.

75. अजीविका संप्रदाय के बारे में निम्नलिखित पर विचार करें:

a. मख़ाली गोसाला इसके सबसे महत्वपूर्ण नेता थे।

b. दर्शन का केन्द्रीय विचार “नियति” था जो कि भाग्य है।

c. जाति और वर्ग के आधार पर भेदभाव किया जाता है।

d. अजीविकों की बैठकों के लिए नियमित सभाएँ होती थी।

  • (A) a, b एवं d सही है
  • (B) b, c एवं d सही है
  • (C) a एवं d सही है
  • (D) उपरोक्त में एक से अधिक

अजीविका संप्रदाय के प्रमुख नेता मख़ाली गोसाला थे। उनका दर्शन “नियति” या भाग्य के विचार पर आधारित था, और उन्होंने जाति व वर्ग के भेदभाव को अस्वीकार किया।

75. Consider the following about the Ajivika sect:

a. Makkhali Gosala was its most prominent leader.

b. The central idea of its philosophy was “destiny,” which refers to fate.

c. Discrimination was practiced based on caste and class.

d. Regular assemblies were held for meetings of Ajivikas.

  • (A) a, b, and d are correct
  • (B) b, c, and d are correct
  • (C) a and d are correct
  • (D) More than one of the above

The Ajivika sect was led by Makkhali Gosala. Its philosophy centered on the concept of “destiny” or fate, and it rejected discrimination based on caste or class.

76. निम्नलिखित में से किसके साथ-साथ एण्डीज फैला हुआ है?

  • (A) दक्षिण अमेरिका का पश्चिमी तट
  • (B) ऑस्ट्रेलिया का पूर्वी तट
  • (C) उत्तर अमेरिका का पश्चिमी तट
  • (D) भारत का पश्चिमी तट

एण्डीज पर्वत दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट के साथ फैले हुए हैं।

76. Along which coast are the Andes spread?

  • (A) Western coast of South America
  • (B) Eastern coast of Australia
  • (C) Western coast of North America
  • (D) Western coast of India

The Andes Mountains are spread along the western coast of South America.

77. निम्नलिखित में से किस जीवाणु बीमारी को प्लीहा ज्वर कहा जाता है?

  • (A) एन्थ्रेरेक्स
  • (B) टाइफाइड
  • (C) कोलेरा
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

एन्थ्रेक्स को प्लीहा ज्वर (Splenic Fever) भी कहा जाता है। यह बैक्टीरिया Bacillus anthracis के कारण होता है।

77. Which bacterial disease is also called splenic fever?

  • (A) Anthrax
  • (B) Typhoid
  • (C) Cholera
  • (D) None of the above

Anthrax is also called splenic fever. It is caused by the bacterium *Bacillus anthracis*.

78. मोटरसाइकिल का संबंध बैटरी से उसी प्रकार है जिस प्रकार जीवन का संबंध —से है।

  • (A) सूरज
  • (B) सितारा
  • (C) पृथ्वी
  • (D) चंद्रमा

सूरज जीवन के लिए ऊर्जा का स्रोत है, ठीक वैसे ही जैसे बैटरी मोटरसाइकिल के लिए ऊर्जा का स्रोत है।

78. A motorcycle is related to a battery in the same way as life is related to —.

  • (A) Sun
  • (B) Star
  • (C) Earth
  • (D) Moon

The sun is the source of energy for life, just as the battery is the source of energy for a motorcycle.

79. उस निर्वाचन क्षेत्र का नाम बताइए जहाँ से ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी हाल के राज्य विधानसभा चुनावों में चुने गए थे।

  • (A) हिंजिली
  • (B) तेलकोइ
  • (C) केओनझर
  • (D) लाइकेरा

मोहन चरण माझी को तेलकोइ निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया।

79. Name the constituency from which Odisha’s new Chief Minister Mohan Charan Majhi was elected in the recent state assembly elections.

  • (A) Hinjili
  • (B) Telkoi
  • (C) Keonjhar
  • (D) Laikera

Mohan Charan Majhi was elected from the Telkoi constituency.

80. निम्नलिखित में से कौन-से महत्वपूर्ण कोरंडम और क्रायोलाइट धातु के अयस्क हैं?

  • (A) लोहा
  • (B) टिन
  • (C) चाँदी
  • (D) एल्यूमिनियम

कोरंडम और क्रायोलाइट, एल्यूमिनियम के महत्वपूर्ण अयस्क हैं।

80. Which of the following are important ores of corundum and cryolite?

  • (A) Iron
  • (B) Tin
  • (C) Silver
  • (D) Aluminium

Corundum and cryolite are important ores of aluminium.

81. 2011 की जनगणना में बिहार के निम्नलिखित जिलों में से किसमें अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक था?

  • (A) बांका
  • (B) पूर्णिया
  • (C) जमुई
  • (D) कटिहार

2011 की जनगणना के अनुसार, जमुई जिले में अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक था।

81. According to the 2011 Census, which district of Bihar had the highest percentage of Scheduled Tribe population?

  • (A) Banka
  • (B) Purnia
  • (C) Jamui
  • (D) Katihar

As per the 2011 Census, Jamui district had the highest percentage of Scheduled Tribe population in Bihar.

82. अंग्रेजों ने राजधानी को दिल्ली कब स्थानांतरित किया?

  • (A) 1913
  • (B) 1912
  • (C) 1911
  • (D) उपरोक्त में एक से अधिक

1911 में अंग्रेजों ने भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित किया।

82. When did the British transfer the capital to Delhi?

  • (A) 1913
  • (B) 1912
  • (C) 1911
  • (D) More than one of the above

In 1911, the British transferred the capital of India from Calcutta to Delhi.

83. निम्नलिखित में से कौन गैसों के द्रवीकरण के लिए उपयुक्त स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है?

  • (A) उच्च तापमान, कम दाब
  • (B) उच्च तापमान, उच्च दाब
  • (C) कम तापमान, कम दाब
  • (D) कम तापमान, उच्च दाब

गैसों के द्रवीकरण के लिए कम तापमान और उच्च दाब सबसे उपयुक्त स्थितियाँ हैं।

83. Which of the following represents suitable conditions for liquefaction of gases?

  • (A) High temperature, low pressure
  • (B) High temperature, high pressure
  • (C) Low temperature, low pressure
  • (D) Low temperature, high pressure

Low temperature and high pressure are the most suitable conditions for the liquefaction of gases.

84. निम्नलिखित में से कौन भारत सरकार अधिनियम, 1935 की एक विशेषताओं में नहीं है?

  • (A) भारत के संघ का प्रस्ताव
  • (B) 1935 के अधिनियम का मूल्यांकन
  • (C) प्रान्तीय स्वायत्तता
  • (D) गवर्नर जनरल के कार्यकारिणी परिषद का पुनर्गठन

1935 के अधिनियम की विशेषताओं में गवर्नर जनरल की कार्यकारिणी परिषद का पुनर्गठन शामिल नहीं था।

84. Which of the following is not a feature of the Government of India Act, 1935?

  • (A) Proposal for a federation of India
  • (B) Evaluation of the 1935 Act
  • (C) Provincial autonomy
  • (D) Restructuring of the Executive Council of the Governor General

Restructuring of the Executive Council of the Governor General was not a feature of the Government of India Act, 1935.

85. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) के अनुसार, 2017-18 से 2022-23 तक महिला श्रम बल भागीदारी दर में कितनी वृद्धि हुई?

  • (A) 20.3% से 30% तक
  • (B) 23.3% से 33% तक
  • (C) 23.3% से 37% तक
  • (D) 25.3% से 35% तक

NSSO के अनुसार, महिला श्रम बल भागीदारी दर 23.3% से 37% तक बढ़ी।

85. According to NSSO, by how much did the female labor force participation rate increase from 2017-18 to 2022-23?

  • (A) 20.3% to 30%
  • (B) 23.3% to 33%
  • (C) 23.3% to 37%
  • (D) 25.3% to 35%

According to NSSO, the female labor force participation rate increased from 23.3% to 37%.

86. अमरकोश के अनुसार भूमि के प्रकारों पर विचार करें:

  • (A) C और d दोनों
  • (B) a और b दोनों
  • (C) b, c और d
  • (D) उपरोक्त में एक से अधिक

अमरकोश के अनुसार, b (मरू), c (शादवला), और d (देवमातृक) भूमि के प्रकार हैं।

86. Consider the types of land according to Amarkosha:

  • (A) Both C and d
  • (B) Both a and b
  • (C) b, c, and d
  • (D) More than one of the above

According to Amarkosha, b (desert), c (grass), and d (irrigated by rain) are types of land.

87. संविधान के किस संशोधन द्वारा एंग्लो-इंडियन समुदाय के लिए आरक्षित दो सीटों को समाप्त कर दिया गया?

  • (A) 104वाँ
  • (B) 102वाँ
  • (C) 100वाँ
  • (D) 108वाँ

104वें संविधान संशोधन ने एंग्लो-इंडियन समुदाय के लिए आरक्षित सीटें समाप्त कर दीं।

87. Which Constitutional Amendment abolished the two reserved seats for the Anglo-Indian community?

  • (A) 104th
  • (B) 102nd
  • (C) 100th
  • (D) 108th

The 104th Constitutional Amendment abolished the reserved seats for the Anglo-Indian community.

88. निम्नलिखित में किस महान शासक ने प्राचीन बिहार में “हर्यक वंश” की स्थापना की?

  • (A) बृहद्रथ ने
  • (B) बिम्बिसार ने
  • (C) अजातशत्रु ने
  • (D) उपरोक्त में एक से अधिक

हर्यक वंश की स्थापना बिम्बिसार ने की थी।

88. Which great ruler founded the “Haryanka Dynasty” in ancient Bihar?

  • (A) Brihadratha
  • (B) Bimbisara
  • (C) Ajatashatru
  • (D) More than one of the above

The Haryanka Dynasty was founded by Bimbisara.

89. निम्नलिखित में से प्रथम कृत्रिमीय तैयार किया गया तत्व है?

  • (A) TI
  • (B) Th
  • (C) Tc
  • (D) Te

प्रथम कृत्रिमीय तत्व ‘Technetium’ (Tc) था।

89. Which of the following was the first artificially prepared element?

  • (A) TI
  • (B) Th
  • (C) Tc
  • (D) Te

The first artificially prepared element was Technetium (Tc).

90. 2011-12 को आधार वर्ष मानते हुए, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वर्तमान कीमतों पर बिहार का प्रति व्यक्ति शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद कितना था?

  • (A) ₹47,498
  • (B) ₹61,434
  • (C) ₹42,083
  • (D) ₹54,111

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बिहार का प्रति व्यक्ति शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद ₹61,434 था।

90. Considering the base year as 2011-12, what was the per capita Net State Domestic Product of Bihar at current prices for the financial year 2022-23?

  • (A) ₹47,498
  • (B) ₹61,434
  • (C) ₹42,083
  • (D) ₹54,111

For the financial year 2022-23, the per capita Net State Domestic Product of Bihar was ₹61,434.

91. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025 के लिए हेडलाइन मुद्रास्फीति का अनुमान क्या है?

  • (A) 4.5%
  • (B) 5.5%
  • (C) 4.1%
  • (D) 5.0%

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025 के लिए हेडलाइन मुद्रास्फीति का अनुमान 4.1% है।

91. According to the Reserve Bank of India (RBI), what is the projected headline inflation rate for the financial year 2025?

  • (A) 4.5%
  • (B) 5.5%
  • (C) 4.1%
  • (D) 5.0%

According to the Reserve Bank of India (RBI), the projected headline inflation rate for the financial year 2025 is 4.1%.

92. “करो या मरो’ का नारा किसने और कब दिया?

  • (A) जवाहर लाल नेहरू ने असहयोग आंदोलन के दौरान
  • (B) सुभाषचंद्र बोस ने भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान
  • (C) गाँधीजी ने भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान
  • (D) उपरोक्त में एक से अधिक

“करो या मरो” का नारा महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान दिया था।

92. Who and when gave the slogan “Do or Die”?

  • (A) Jawaharlal Nehru during the Non-Cooperation Movement
  • (B) Subhash Chandra Bose during the Quit India Movement
  • (C) Gandhiji during the Quit India Movement
  • (D) More than one of the above

The slogan “Do or Die” was given by Mahatma Gandhi during the Quit India Movement.

93. गौरव उत्तर की ओर 20 मीटर चलता है; फिर वह बाईं ओर मुड़ता है और 40 मीटर चलता है। वह फिर से बाईं ओर मुड़ता है और 20 मीटर चलता है और उसके बाद दाईं ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है। वह अपनी मूल स्थिति से कितनी दूरी पर है?

  • (A) 30 मीटर
  • (B) 60 मीटर
  • (C) 20 मीटर
  • (D) 40 मीटर

गौरव अपनी मूल स्थिति से 30 मीटर दूर है।

93. Gaurav walks 20 meters north; then turns left and walks 40 meters. He then turns left again and walks 20 meters, and finally turns right and walks 20 meters. How far is he from his original position?

  • (A) 30 meters
  • (B) 60 meters
  • (C) 20 meters
  • (D) 40 meters

Gaurav is 30 meters away from his original position.

94. राजनीतिक रणनीति संघर्ष विराम संघर्ष अथवा S-T-S किस आंदोलन के नारे से प्रख्यात हुई?

  • (A) खिलाफत मुद्दा
  • (B) साइमन आयोग का विरोध
  • (C) भारत छोड़ो
  • (D) स्वदेशी आंदोलन

S-T-S नारा ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन से प्रख्यात हुआ।

94. The political strategy of ‘Ceasefire Struggle’ or S-T-S became famous with the slogan of which movement?

  • (A) Khilafat Issue
  • (B) Protest against Simon Commission
  • (C) Quit India Movement
  • (D) Swadeshi Movement

The S-T-S slogan became famous with the Quit India Movement.

95. शिशुनाग वंश के बाद मगध (बिहार) पर किस वंश ने शासन किया?

  • (A) शुंग वंश
  • (B) मौर्य वंश
  • (C) नंद वंश
  • (D) उपरोक्त में एक से अधिक

शिशुनाग वंश के बाद मगध पर शुंग वंश ने शासन किया।

95. Which dynasty ruled Magadh (Bihar) after the Shishunaga dynasty?

  • (A) Shunga Dynasty
  • (B) Maurya Dynasty
  • (C) Nanda Dynasty
  • (D) More than one of the above

After the Shishunaga dynasty, the Shunga dynasty ruled over Magadh.

96. निम्नलिखित में से फर्श टाइल्स बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला मेलामाइन एक उदाहरण है?

  • (A) थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
  • (B) पी वी सी
  • (C) थर्मोप्लास्टिक
  • (D) पॉलीथीन

मेलामाइन एक थर्मोसेटिंग प्लास्टिक है, जो फर्श टाइल्स बनाने में उपयोग किया जाता है।

96. Melamine, used for making floor tiles, is an example of which of the following?

  • (A) Thermosetting Plastic
  • (B) PVC
  • (C) Thermoplastic
  • (D) Polyethylene

Melamine is a thermosetting plastic, which is used for making floor tiles.

97. जुलाई 2024 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति से पहले, न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे?

  • (A) गौहाटी उच्च न्यायालय
  • (B) बंबई उच्च न्यायालय
  • (C) मद्रास उच्च न्यायालय
  • (D) जम्मू और कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय

न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह की नियुक्ति से पहले वह गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे।

97. Before being appointed as a judge of the Supreme Court of India in July 2024, Justice N. Kotiswar Singh was the Chief Justice of which High Court?

  • (A) Gauhati High Court
  • (B) Bombay High Court
  • (C) Madras High Court
  • (D) Jammu and Kashmir and Ladakh High Court

Before his appointment as a judge of the Supreme Court of India, Justice N. Kotiswar Singh was the Chief Justice of the Gauhati High Court.

98. डाल्टन के परमाणु सिद्धान्त की सफलतापूर्वक व्याख्या कौन से नियमों द्वारा की गई?

  • (A) i, iii और iv
  • (B) i, ii और iv
  • (C) i, ii और iii
  • (D) ii, iii और iv

डाल्टन के परमाणु सिद्धान्त की सफलतापूर्वक व्याख्या द्रव्यमान संरक्षण, स्थिर संघटन और बहु अनुपात के नियमों द्वारा की गई थी।

98. Dalton’s Atomic Theory was successfully explained by which of the following laws?

  • (A) i, iii, and iv
  • (B) i, ii, and iv
  • (C) i, ii, and iii
  • (D) ii, iii, and iv

Dalton’s Atomic Theory was successfully explained by the laws of mass conservation, constant composition, and multiple proportions.

99. मुस्लिम लीग ने “प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस” कब मनाया?

  • (A) 15 अगस्त 1947
  • (B) 14 अगस्त 1946
  • (C) 16 अगस्त 1946
  • (D) उपरोक्त में एक से अधिक

मुस्लिम लीग ने 16 अगस्त 1946 को “प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस” मनाया।

99. When did the Muslim League observe “Direct Action Day”?

  • (A) 15th August 1947
  • (B) 14th August 1946
  • (C) 16th August 1946
  • (D) More than one of the above

The Muslim League observed “Direct Action Day” on 16th August 1946.

100. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जायद फसल है?

  • (A) कपास
  • (B) सरसों
  • (C) चारा
  • (D) चना

चारा एक जायद फसल है।

100. Which of the following is a Zaid crop?

  • (A) Cotton
  • (B) Mustard
  • (C) Fodder
  • (D) Gram

Fodder is a Zaid crop.

101. निम्नलिखित में से कौन-सा पूँजीवादी “बाम्बे प्लान” का वास्तुकार नहीं था?

  • (A) जी. डी. बिड़ला
  • (B) श्री राम
  • (C) जे. आर. डी. टाटा
  • (D) धीरूभाई अंबानी

धीरूभाई अंबानी “बाम्बे प्लान” के वास्तुकार नहीं थे क्योंकि यह योजना 1944 में प्रस्तावित हुई थी और धीरूभाई का उदय इसके बाद हुआ।

101. Which of the following was not a capitalist architect of the “Bombay Plan”?

  • (A) G. D. Birla
  • (B) Shri Ram
  • (C) J. R. D. Tata
  • (D) Dhirubhai Ambani

Dhirubhai Ambani was not an architect of the “Bombay Plan” as it was proposed in 1944, much before his rise in the business world.

102. यदि 1 फरवरी 1996 को बुधवार है, तो 3 मार्च 1996 को कौन – सा दिन होगा?

  • (A) सोमवार
  • (B) शनिवार
  • (C) रविवार
  • (D) शुक्रवार

3 मार्च 1996 को रविवार था। यह लीप वर्ष था, इसलिए फरवरी में 29 दिन थे।

102. If 1st February 1996 was a Wednesday, what day was 3rd March 1996?

  • (A) Monday
  • (B) Saturday
  • (C) Sunday
  • (D) Friday

3rd March 1996 was a Sunday. It was a leap year, so February had 29 days.

103. सिख तीर्थ स्थल “तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब” जिसे दूसरा सबसे पवित्र तख्त माना जाता है, स्थित है

  • (A) गया
  • (B) भागलपुर
  • (C) पटना
  • (D) उपरोक्त में एक से अधिक

“तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब” पटना में स्थित है। यह सिखों के पवित्र पांच तख्तों में से एक है।

103. The Sikh pilgrimage site “Takht Shri Harimandir Ji Patna Sahib,” considered the second holiest Takht, is located in

  • (A) Gaya
  • (B) Bhagalpur
  • (C) Patna
  • (D) More than one of the above

“Takht Shri Harimandir Ji Patna Sahib” is located in Patna. It is one of the five sacred Takhts of Sikhism.

104. सी.जी.टी.एम.एस.ई. का पूरा रूप क्या है?

  • (A) क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज
  • (B) क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड मीडियम एंटरप्राइजेज
  • (C) क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर मीडियम एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज
  • (D) क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर मैक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज

सी.जी.टी.एम.एस.ई. का पूरा नाम “क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज” है।

104. What is the full form of CGTMSE?

  • (A) Credit Guarantee Fund Trust for Micro and Small Enterprises
  • (B) Credit Guarantee Fund Trust for Micro and Medium Enterprises
  • (C) Credit Guarantee Fund Trust for Medium and Small Enterprises
  • (D) Credit Guarantee Fund Trust for Macro and Small Enterprises

The full form of CGTMSE is “Credit Guarantee Fund Trust for Micro and Small Enterprises.”

105. 18वीं लोकसभा के चुनाव के बाद मोदी सरकार में केंद्रीय कपड़ा मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

  • (A) गजेंद्र सिंह शेखावत (जोधपुर)
  • (B) राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (मुंगेर)
  • (C) भूपेन्द्र यादव (अलवर)
  • (D) गिरिराज सिंह (बेगूसराय)

गिरिराज सिंह को 18वीं लोकसभा के बाद केंद्रीय कपड़ा मंत्री नियुक्त किया गया।

105. Who was appointed as the Union Textile Minister in the Modi government after the 18th Lok Sabha elections?

  • (A) Gajendra Singh Shekhawat (Jodhpur)
  • (B) Rajiv Ranjan Singh alias Lalan Singh (Munger)
  • (C) Bhupender Yadav (Alwar)
  • (D) Giriraj Singh (Begusarai)

Giriraj Singh was appointed as the Union Textile Minister after the 18th Lok Sabha elections.

106. रुचिरा कंबोज, जो संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत बनने वाली पहली महिला थी, जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुई, के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?

  • (A) वह संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली महिला भारतीय राजदूत थी
  • (B) उन्होंने यूनेस्को-पेरिस में भारत के स्थायी प्रतिनिधि का पद संभाला
  • (C) वह विश्व मामलों की भारतीय परिषद की सदस्य थी
  • (D) वह नीति आयोग की सदस्य थी

रुचिरा कंबोज ने यूनेस्को-पेरिस में भारत के स्थायी प्रतिनिधि का पद संभाला था।

106. Ruchira Kamboj, the first woman Indian ambassador to the United Nations, who recently retired, is known for which of the following?

  • (A) She was the first woman Indian ambassador to the USA
  • (B) She served as India’s permanent representative to UNESCO-Paris
  • (C) She was a member of the Indian Council of World Affairs
  • (D) She was a member of the NITI Aayog

Ruchira Kamboj served as India’s permanent representative to UNESCO-Paris.

107. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पेट में स्त्रावित होता है?

  • (A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  • (B) फॉस्फोरिक अम्ल
  • (C) नाइट्रीक अम्ल
  • (D) सल्फ्यूरिक अम्ल

पेट में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का स्त्राव होता है, जो भोजन को पचाने में सहायक होता है।

107. Which of the following acids is secreted in the stomach?

  • (A) Hydrochloric acid
  • (B) Phosphoric acid
  • (C) Nitric acid
  • (D) Sulfuric acid

Hydrochloric acid is secreted in the stomach to aid digestion.

108. 2015 की बिहार सरकार की अधिसूचना में किस समुदाय को अनुसूचित जाति (एससी) के रूप में वर्गीकृत किया गया था, जिसे जुलाई 2024 सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए रद्द कर दिया कि राज्य संविधान के अनुच्छेद 341 के तहत प्रकाशित एससी सूची में बदलाव नहीं कर सकते हैं?

  • (A) दबगर
  • (B) पानो
  • (C) तांती-तंतवा
  • (D) लाल बेगी

पानो समुदाय को 2015 में अनुसूचित जाति के रूप में वर्गीकृत किया गया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 2024 में असंवैधानिक घोषित किया।

108. Which community was classified as Scheduled Caste (SC) in a 2015 Bihar government notification, but this was struck down by the Supreme Court in July 2024, stating states cannot alter the SC list published under Article 341 of the Constitution?

  • (A) Dabgar
  • (B) Pano
  • (C) Tanti-Tantwa
  • (D) Lal Begi

The Pano community was classified as SC in 2015, but the Supreme Court ruled it unconstitutional in 2024.

109. राजा “प्रवरसेन” के बारे में निम्नलिखित पर विचार करें:

  • (A) a और c दोनों
  • (B) a और b दोनों
  • (C) b, c और d
  • (D) उपरोक्त में एक से अधिक

प्रवरसेन वाकाटक वंश के वास्तविक संस्थापक थे और उनके पिता विंध्यशक्ति के उत्तराधिकारी बने।

109. Consider the following about King “Pravarasena”:

  • (A) Both a and c
  • (B) Both a and b
  • (C) b, c, and d
  • (D) More than one of the above

Pravarasena was the true founder of the Vakataka dynasty and succeeded his father Vindhyashakti.

110. भारत, चीन और इंग्लैंड के बीच त्रिकोणीय व्यापार का मुख्य आर्थिक आधार क्या था?

  • (A) अफीम
  • (B) रेशम
  • (C) काली मिर्च
  • (D) उपरोक्त में एक से अधिक

अफीम त्रिकोणीय व्यापार का मुख्य आर्थिक आधार था, जिसमें भारत, चीन और इंग्लैंड शामिल थे।

110. What was the main economic basis of the triangular trade between India, China, and England?

  • (A) Opium
  • (B) Silk
  • (C) Black Pepper
  • (D) More than one of the above

Opium was the main economic basis of the triangular trade involving India, China, and England.

111.निम्नलिखित में से कौन-सा सोडा अम्ल अग्निशामक का घटक है ?
(A) सान्द्र. सल्फ्यूरिक अम्ल और सोडियम कार्बोनेट विलयन
(B) तनु. सल्फ्यूरिक अम्ल और बाइकार्बोनेट विलयन
(C) तनु. सल्फ्यूरिक अम्ल और सोडियम कार्बोनेट
(D) सान्द्र. सल्फ्यूरिक अम्ल और एल्यूमिनियम सल्फेट
112. बिहार में विष्णुपद योजना के अन्तर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2024 के केन्द्रीय बजट में निम्नलिखित में से किस केन्द्र को प्रस्तावित किया गया है ?
(A) गया
(B) वैशाली
(C) राजगिर
(D) नालन्दा
113. रॉयल शीर्षक अधिनियम के अंतर्गत रानी विक्टोरिया भारत की महारानी कब बनी ?
(A) 1876
(B) 1877
(C) 1874
(D) 1875

114. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, एक स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) के यूनिवर्सल बैंक में परिवर्तन के लिए पात्रता मानदंडों में से एक क्या है ?
(A) न्यूनतम शुद्ध संपत्ति ₹ 1,000 करोड़
(B) न्यूनतम शुद्ध संपत्ति ₹2,000 करोड़
(C) न्यूनतम शुद्ध संपत्ति ₹ 500 करोड़
(D) न्यूनतम शुद्ध संपत्ति ₹ 1,500 करोड़
115. मार्च 2024 में किए गए बदलावों के बाद, वरिष्ठ नागरिकों के लिए डाक मतपत्र द्वारा मतदान करने की पात्रता आयु क्या है ?
(A) 90 वर्ष
(B) 82 वर्ष
(C) 80 वर्ष
(D) 85 वर्ष
116. जून 2024 में चंद्रमा के अंधेरे हिस्से से मिट्टी लाने वाला पहला देश कौन-सा बना ?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) चीन
(D) यूएसए

134. बिहुला महोत्सव विशेष रूप से प्रत्येक वर्ष अगस्त के महीने में बिहार के निम्नलिखित में से किस जिले में मनाया जाता है ?
(A) दरभंगा
(B) सीतामढ़ी
(C) पटना
(D) भागलपुर

135. एक दिन में घड़ी की सूइयाँ कितनी बार मेल खाती हैं ?
(A) 22
(B) 24
(C) 12
(D) 23
136. लावा के ठंडा होने और ठोस होने से किस प्रकार
की चट्टान बनती है ?
(A) रूपान्तरित
(B) क्रिस्टल
(C) तलछटी
(D) इग्नियस

137. पायल कपाड़िया की उस फिल्म का शीर्षक क्या है जिसके लिए वह मई 2024 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म निर्माता बनी ?
(A) सनफ्लॉवर्स वर दि फर्स्ट वंस टू नो
(B) दि मैन हु कुड नॉट रिमेन साइलेंट
(C) दि शेमलेस
(D) आल वी इमेजिन ऐज़ लाइट

138. किस मीटर का उपयोग वाहन द्वारा तय की गई दूरी को मापने के लिए किया जाता है । के रूप में जाना जाता है ।
(A) ओडो मीटर
(B) क्रोनोमीटर
(C) स्पीडोमीटर
(D) एमीटर

139. श्रेयसी सिंह, विधान सभा सदस्य, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, बिहार के किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गई ?
(A) केसरिया
(B) जमुई .
(C) गिद्धौर
(D) सुगौली


140. लगभग 200 वर्षों तक तटस्थ रहने के बाद, मार्च 2024 में निम्नलिखित में से कौन-सा देश आधिकारिक तौर पर नाटो में शामिल हो गया ?
(A) फिनलैंड
(B) आइसलैंड
(C) उत्तर मैसेडोनिया
(D) स्वीडन

141. एक निश्चित कोड भाषा में COMPUTER को RFUVQNPC के रूप में लिखा जाता है। उसी कोड भाषा में MEDICINE को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) EOJDEJEM
(B) EOJDJEFM
(C) MFBDPDQF
(D) MFEDJOFM

142. फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2024 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता ?
(A) कार्लोस अलकराज
(B) डेनियल मेदवेदेव
(C) अलेक्जेंडर ज्वेरेव
(D) नोवाक जोकोविच

143. यूपी की युवा महिला, आरती, का वर्तमान पेशा क्या है जिसे अमल क्लूनी महिला सशक्तिकरण पुरस्कार से किंग चार्ल्स III द्वारा मई 2024 में सम्मानित किया गया ?
(A) ई रिक्शा चालक
(B) चिकन-कारी कारीगर
(C) खेत मजदूर
(D) आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कार्यकर्ता

144. फरवरी 2024 में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) स्विट्ज़रलैंड
(B) इंडोनेशिया
(C) अबू धाबी
(D) अर्जेंटीना

145. उष्मा स्थानांतरण जिसके लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है, कहलाता है
(A) संवहन
(B) संचालन
(C) प्रतिबिंब
(D) विकिरण

146. निम्नलिखित भारत की पर्वत श्रेणियाँ हैं
1. गारों पहाडियाँ
2. नन्दादेवी
3. कामेत
4. के 2
निम्नलिखित में से इनका पूर्व से पश्चिम सही क्रम क्या है ?
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 4 3 1 2
(D) 3 4 2 1

147. भारत छोड़ो आँदोलन के दौरान बहुत स्थानों पर ‘राष्ट्रीय सरकारें' स्थापित की गई । निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(A) जातीय सरकार ताम्लुक (बंगाल)
(B) प्रजा मण्डल तालछड़ (उड़ीसा)
(C) प्रति सरकार सतारा (महाराष्ट्र)
(D) रैयती सरकार - खेड़ा (गुजरात)

148. एशिया क्षेत्र से प्रतिष्ठित गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024 का विजेता कौन है ?
(A) डेलिमा सिलालाही, इंडोनेशिया
(B) चैबेजे ईजेकील, घाना
(C) आलोक शुक्ला, भारत
(D) थाई वान गुयेन, वियतनाम

149.अनुक्रम 14, 10, 6, 2,... का 14वाँ पद क्या है ?
(A) -38
(B) - 46
(C) -34
(D) - 42

150. निम्नलिखित नदियों में से कौन एक अन्यों से अलग है ?
(A) महानदी
(B) पेनगंगा
(C) नर्मदा
(D) तुंगभद्रा

PDF QUESTION PAPER आप नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं I

8 thoughts on “SOLVED 70th BPSC PRELIMS QUESTION PAPER WITH ANSWER”

Leave a comment

error: Content is protected !!