BIHAR SPECIAL

पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी में Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024, 6570 Vacancies,Notification, Eligibility, Apply Online 

बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी में लेखपाल सह आईटी सहायक के लिए लगभग 6570 रिक्तियों की नोटिफिकेशन जारी की गयी है जो की आवश्कयक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए गोल्डन चांस है | यदि आप बिहार से हैं और इस पद के लिए आवश्कयक योग्यता रखते हैं तो आपको इस भर्ती प्रक्रिया में अवश्य भाग लेना चाहिए |

1पद का नामअकाउंटेंट सह आईटी सहायक (प्रत्येक पंचायत के लिए एक पद है )
2कुल पदों की सँख्या6570 (1643 पद अनारक्षित हैं )
3पद के लिए आवश्यक योग्यताB.COM/M.COM/CA INTER ( CA INTER वालों को सेलेलक्शन में प्राथमिकता दी जायेगी )
4सिलेक्शन का तरीकाकंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जायेगा
5विभाग का नामपंचायती राज विभाग के अन्तर्गत बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी
6ऑफिसियल वेबसाइटwww.bgsys.bihar.gov.in
1विस्तृत विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि12-04-2024,11:00 बजे
2ऑनलाइन फॉर्म भरने स्टार्ट होने की तिथि15-04-2024 ,11:00 बजे से
3ऑनलाइन आवदेन भरने की अंतिम तिथि14-05-2024, 5:00 बजे शाम तक
4सिलेक्शन का तरीकाकंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जायेगा

29-04-2024 की सुचना के अनुसार ऑनलाइन आवदेन भरने की तिथि में बदलाव कर दिया गया है ,रिवाइज्ड डेट नीचे दिया गया है –

ऑनलाइन फॉर्म भरने स्टार्ट होने की तिथि10-05-2024, 11:00 AM
ऑनलाइन आवदेन भरने की अंतिम तिथि09-06-2024, 05:00 PM
बिहार लेखपाल रिक्तियों की संख्या केटेगरी के अनुसार
Category Male FemaleTotal
UR10685751643
EWS427230657
SC8534601313
ST8546131
EBC10685751643
BC7694141183
Total427023006570

Bihar Lekhpal IT Sahayak 2024 Eligibility

ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद के लिए आवश्यक योग्यता B.COM/M.COM/CA INTER है |

Salary of Accountant cum IT Asiistant /पारिश्रमिक/मानदेय

सब मिलाकर कुल 20,000/- रूपए प्रत्येक लेखपाल सह आईटी सहायक को पारिश्रमिक /मानदेय दिया जायेगा |

चयन प्रक्रिया /Selection Process/कॉन्ट्रैक्ट अवधि

कंप्यूटर आधारित परीक्षा CBT (computer based Test) लिया जायेगा जिसका चयन प्रक्रिया में कुल वैटेज 50% रहेगा | बाकि का 50% वैटेज कैंडिडेट के शैक्षणिक योग्यता से रहेगा |

चयनित उम्मीदवार बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी में बिहार लेखपाल सह आईटी सहायक के रूप में अधिकतम 36 महीनो के लिए कार्यरत रहेंगे | पंचायती राज विभाग / बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी में जरुरत के अनुसार और कैंडिडेट के परफॉरमेंस के आधार पर लेखपाल सह आईटी सहायक का कॉन्ट्रैक्ट फिर से बढ़ा दिया जायेगा |

Bihar Lekhpal IT Sahayak 2024 विस्तृत विज्ञापन

अकाउंटेंट सह आईटी सहायक का विस्तृत विज्ञापन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

The helpline support number is 0265-6118149/6118150 and Helpline Email support bgsys@onlineregistrationforms.comwill
be available from 10-05-2024, 11:00 AM onwards every Monday to Saturday, 10.30 AM to 6:00 PM.

ऑफिसियल नोटिफिकेशन

Leave a comment

error: Content is protected !!