BIHAR SPECIAL

Best Phone Under 15000 in India

दोस्तों ! आजकल 5G फ़ोन का जमाना है | पुराने 4G वाले फ़ोन में इंटरनेट स्पीड 5G फ़ोन की तुलना में काफी धीमा कर दिया गया है | इसलिए भी लोग अब 5G फ़ोन ही लेना चाहते हैं I लेकिन चूँकि मैंने 2023 दिसंबर में ही एक नया फ़ोन 18K में लिया था इसलिए उसे बदलना नहीं चाहता था , लेकिन अभी कुछ दिन पहले गिरने की वजह से मेरा ये नया फ़ोन का डिस्प्ले चला गया I कुछ दिनों तक एक कीपैड वाले छोटे फ़ोन से काम चलाया लेकिन आजकल बहुत सारे काम स्मार्टफोन के बिना हो नहीं पाते जैसे डिजिटल लेनदेन इत्यादि I इसलिए मै भी फिर से एक स्मार्टफोन की तलाश करने लगा I लेकिन इसबार मुझे ज्यादा पैसे नहीं लगाने थे किन्तु साथ में 5G फ़ोन भी मै लेटेस्ट फीचर के साथ चाहता था I

बहुत खोजबीन के बाद मुझे जो फ़ोन मिला वो 5G फ़ोन का लेटेस्ट मॉडल Best Phone Under 15000 in India है | इसे इस्तेमाल करते मुझे 20 दिन हो गए जिसका pros और cons मै निचे बता रहा हूँ

Pros

  • 8 GB RAM दिया है जिसके चलते यह मखन्न जैसा स्मूथ चलता है
  • 128 GB स्टोरेज दिया है जो काफी होता है
  • 108 MP / 16 MP का कैमरा दिया है तोह काम लाइट में भी काफी बढ़िया फुल HD क्वालिटी की फोटो और वीडियो बनती है |
  • डिस्प्ले FHD+ (फूल HD प्लस ) दिया है तोह यूट्यूब वीडियो या मूवी देखने में काफी शाइनिंग लगता है | साथ में AMOLED (1080×2400) भी है , इस प्राइस रेंज में ये नहीं मिलता और डिस्प्ले 720 वाला रहता है |
  • 120Hz रिफ्रेश रेट दिया है जिससे गेम खेलने में फ़ास्ट रहता है और लग नहीं करता 120Hz इस रेंज के मोबाइल में किसी में भी नहीं रहता |
  • 5000 mAh बैटरी दिया है तो बार बार चार्ज में नहीं लगाना होता|
  • 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया है तोह जल्दी चार्ज हो जाता है | बैटरी पूरा ख़त्म हो जाने पर स्टार्ट का 20 % काफी जल्दी 5 मिनट्स में हो जाता है |
  • headphones jack भी दिया है | आजकल ट्रेंड में ये हटा दे रहा है |
  • मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं 128 GB ख़त्म हो जाने पर
  • water resistance फीचर है तोह कुछ पानी गिरने का भी डर नहीं |
  • 12000 के आस पास मुझे ये मिला था डिस्काउंट लगाने के बाद | अभी भी डिस्काउंट दिखा रहा है |
  • बैक कवर काफी अच्छा बॉक्स में ही दिया था पतला ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक वाला नहीं , बल्कि मजबूत पकड़ने में काफी सहूलियत होती है | फोटो में देखें |
  • डॉल्वी एटम्स का बेस्ट स्पीकर है तो काफी बढ़िया साउंड क्वालिटी है|

Cons

  • इसकी रेटिंग सामन्यतः कम दी गयी है |

इतने प्राइस में इतने बढ़िया फीचर के साथ आपको किसी भी ब्रांड का कोई भी मोबाइल मिल जाये तो कृपया मेल करें BIHARSPECIAL01@GMAIL.COM | मुझे तोह नहीं मिला | मेरे फ़ोन का लिंक नीचे है , आप अमेज़न पर देख सकते हैं |

Leave a comment

error: Content is protected !!