कुशल युवा कार्यक्रम बिहार-Kushal Yuva Program Bihar (KYP) बिहार के युवाओं के लिए एक स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम है | इस प्रोग्राम की शुरुआत the Bihar Skill Development Mission (BSDM) द्वारा की गयी है | यह स्कीम बिहार के केवल मूल निवासियों के लिए ही है | इस स्कीम का मूल उद्देश्य बिहार के मूल निवासियों (युवाओ ) के रोजगारपरक क्षमता या स्किल को उचित ट्रेनिंग के द्वारा निखारना है |
बिहार कौशल विकास मिशन-आवश्यक योग्यता
1 | आवेदक मूल रूप से बिहार के निवासी होने चाहिए | |
2 | आवेदक की उम्र 15-28 साल के बीच होने चाहिए | Relaxation:- SC/ST: 33 years; OBC: 31 years: PwD: 33 years). |
3 | आवेदक के पास क्लास दस का पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए | |
बिहार कौशल विकास मिशन -Documents Required
- आधार संख्या या आधार एनरोलमेंट आईडी
- बिहार राज्य का निवास प्रमाण पत्र
- क्लास दस का पासिंग सर्टिफिकेट
- पहचान पत्र (राशन कार्ड / वोटर आईडी)
- जन्म प्रमाण पत्र
- आधार से जुड़े बैंक अकाउंट का विवरण और
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
फीस
सिक्योरिटी डिपाजिट के रूप में Rs.1000 लिया जायेगा जिसे KYP ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक संपन्न करने के एक महीने के भीतर स्टूडेंट के अकाउंट में लौटा दिया जायेगा | यदि बीच में ट्रेनिंग छोड़ देते हैं या कुशल युवा कार्यक्रम प्रशिक्षण की अंतिम परीक्षा को अधिकतम तीन प्रयासों में भी पास नहीं कर पाते हैं उन्हें सिक्योरिटी डिपाजिट के रूप में Rs.1000 रूपए को नहीं लौटाया जायेगा |