Site icon BIHAR SPECIAL

Jharkhand Civil Court Vacancy 2024: Apply now for the Post of Assistant/Clerk in Civil Courts of Jharkhand

jharkhand civil court vacancy 2024

jharkhand civil court vacancy 2024

झारखंड राज्य के सिविल कोर्ट में असिस्टेंट या क्लर्क की सीधी नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं |अस्सिटेंट/ क्लर्क के पदों की कुल संख्या 410 है|यह नियुक्ति परीक्षा बिहार के विद्यार्थियों के लिए भी काफी अच्छा अवसर है जिससे वह झारखंड हाई कोर्ट में असिस्टेंट या क्लर्क के रूप में सीधी नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा बहाल हो सकते हैं| आईये सबसे पहले रिएक्शन का कैटिगरी वाइज डिटेल विवरण समझते हैं-

पद का नामअस्सिटेंट/ क्लर्क (झारखण्ड राज्य के सिविल कोर्ट में )
पदों की कुल संख्या410
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 10.04.2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 09.05.2024
पे स्केल पे मैट्रिक्स लेवल 4 7th वेतन आयोग के अनुसार
25500 – 81100/- (प्रारंभिक वेतन

ऑफिसियल विज्ञापन देखने के लिए क्लिक करें

Exit mobile version