BIHAR SPECIAL

बिहार में श्रमिक आंदोलन-Labour Movements in Bihar

प्रश्नउत्तर
श्रमिक आंदोलन की शुरुआत कब हुई?1937-38 में।
कौन-कौन सी फैक्ट्रियों में हड़तालें आयोजित की गईं?रोहतास इंडस्ट्री (दलमियानगर), गया कॉटन मिल्स, टाटा नगर फाउंड्री कंपनी, जापाला सीमेंट वर्क्स, आदि।
बिहार ट्रेड यूनियन का गठन कब हुआ?10 जून 1944 को।
बिहार ट्रेड यूनियन का पहला सत्र कहाँ हुआ?गिरिडीह में।
श्रमिक आंदोलन ने स्वतंत्रता संग्राम को किस प्रकार से प्रभावित किया?लोगों को एकजुट किया और संयुक्त स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया।
17 से 20 जून 1947 तक कहाँ श्रमिक सम्मेलन आयोजित किए गए?पटना में।
श्रमिक सम्मेलन की अध्यक्षता किसके नेतृत्व में की गई?सीपीआई के नेतृत्व में।
श्रमिक आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों की मांग।
बिहार में श्रमिक आंदोलन का प्रमुख परिणाम क्या था?श्रमिकों की एकता में वृद्धि और स्वतंत्रता संग्राम के लिए जनसमर्थन।
बिहार में श्रमिक आंदोलन से संबंधित प्रमुख नेता कौन थे?सीपीआई के नेता।

Leave a comment

error: Content is protected !!