BIHAR SPECIAL

बिहार में होमरूल आंदोलन-Home Rule Movement

प्रश्नउत्तर
अखिल भारतीय होम रूल लीग की स्थापना कब हुई थी?अप्रैल 1916 में।
होम रूल आंदोलन किसके नेतृत्व में शुरू हुए थे?एक बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में और दूसरा एनी बेसेंट के नेतृत्व में।
बिहार में होम रूल आंदोलन का प्रभाव कब महसूस किया गया?16 दिसंबर 1916 को।
पटना के बंकीपुर में होम रूल लीग के अध्यक्ष कौन थे?मजहर-उल-हक।
पटना में होम रूल लीग के उपाध्यक्ष कौन थे?सरफराज हुसैन खान और पूर्णेंदु नारायण सिन्हा।
पटना में होम रूल लीग के सचिव कौन थे?चंद्रवंशी सहाय और बैजनाथ नारायण सिंह।
मुजफ्फरपुर में होम रूल लीग आंदोलन किसने शुरू किया?जनकधारी प्रसाद।
सारण जिले में होम रूल लीग में किसका महत्वपूर्ण योगदान था?बजरंग सहाय और तारिणी प्रसाद सिंह का।

1 thought on “बिहार में होमरूल आंदोलन-Home Rule Movement”

Leave a comment

error: Content is protected !!