BIHAR SPECIAL

दीपावली कब है 2024 में (diwali kab hai) | पटाखों-मिठाइयों और प्रकाश का Best त्योहार

जब रोज़मर्रा की ज़िंदगी से हटके खुशी -आनंद के बारे में सोचते हैं तो हमारे मन में सबसे पहले त्योहार का आता है |सही भी है, लोग रोज रोज एक जैसा घिसी पिटी रूटीन से तंग आ जाते हैं तो ये त्योहार ही सब के ज़िंदगी में नयापन खुसी उमंग और तरोताज़गी ले कर आता है जिसके द्वारा हम फिर से अपनी ज़िंदगी की रफ्तार को कायम रख पाते हैं| महत्वपूर्ण त्योहारों में दिवाली की बात ही निराली है जिसकी कल्पना मात्र से कि दीपावली कब है 2024 में diwali kab hai रग -रग में खुशी उमंग छाने लगती हैं | खासतौर पर घर के बच्चे काफी पहले से दिवाली की प्लानिंग में लग जाते हैं | आनंदायक चीजें भी तो इस त्योहार में बहुत होती है जिनकी पहले से तैयारी करने का भी अलग लेवेल का आनंद देता है ,इसलिए घर के बड़ों को भी चाहिए की वो भी बच्चो के साथ दिवाली की तैयारी में पहले से ही लग जाएँ ताकि इस रंगीले मीठे त्योहार का आनंद भरपूर ले सकें | तो चलिये जानते हैं कि इस साल दीपावली कब है 2024 में (diwali kab hai)।

दीपावली कब है 2024 में (2024 mei Diwali kab hai)

हम सभी दीपावली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं खासकर घर में जो बच्चे हैं उनको इस दिन का खास इंतजार रहता है। दीपावली (Diwali) 2024 के नवम्बर महीने में 1 तारीख को होने वाली है जो कि शुक्रवार है।

दीपावली के दिन के लिए कौन-कौन सी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए

1 November 2024 जिस दिन दीपावली है उसमें अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं इसलिए उस दिन की खुशी के लिए आज से ही तैयारी हम सभी को शुरू कर देनी चाहिए तो चलिए जानते हैं क्या-क्या करना हम लोगों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है

1 घर और आसपास की साफ सफाई

दीपावली साफ सफाई का त्योहार है ऐसे तो हमें हमेशा ही साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए लेकिन हमें दिन-प्रतिदिन के कार्यों की अधिकता के चलते समय नहीं मिल पाता और साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं तो इसलिए ये दीपावली का त्योहार हमें एक मौका देता है कि हम अपनी खुशी को साफ-सुथरे माहौल में आनंदित करें। इस दिन हम सभी को अपने घर के सारे सामान को बाहर निकाल के घर में अच्छे से पेंट या चुना करना चाहिए और छोटे-छोटे सामानों से सारे गर्दे और गंदगी को निकालकर चमका देना चाहिए।

2. नए कपड़ों की खरीदारी

खरीदारी नहीं करें तो त्यौहार का क्या मतलब है ना बच्चों से लेकर बड़े से लेकर बूढ़े तक सभी कुछ ना कुछ लेते ही लेते हैं और काफी खुशी से दीपावली के दिन पहनते हैं और आजकल फ्लिपकार्ट और अमेजन के जमाने में तो जबरदस्त ऑफर भी मिल रहा है तो ऐसे में जो हम दीपावली के कुछ दिन पहले तक कपड़े खरीद के सिलवाते थे अब सारा कुछ काफी कम कीमत में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से ही शॉपिंग कर लेते हैं चीजें समय के साथ बदलती है तो खरीदारी के तरीके क्यों नहीं बदले। अमेजॉन पर अभी भी ऑफर चल रहा है जिन्होंने अभी तक दीपावली के कपड़े नहीं लिए हो तो ले ले या मार्केट में बहुत सारी वैरायटी है वहां से भी अपनी पसंद के कपड़े ले ले।

3. गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति की खरीदारी

दीपावली का त्यौहार गणेश लक्ष्मी की पूजा से ही शुरू होती है इस दिन हम सभी अपने नए नए कपड़े पहन कर गणेश और लक्ष्मी जी का पूजा करते हैं । सामान्यता धनतेरस के दिन मतलब दिवाली के एक-दो दिन पहले हम गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति की खरीदारी करते हैं इसलिए यह भी तैयारी का महत्वपूर्ण बिंदु है।

4. पटाखे,फुलझड़ी ,अनार और बम की खरीदारी

दीपावली के दिन का जो सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है वह है पटाखों की धूम धड़ाका खासकर बच्चों के लिए तो दीपावली का मतलब पटाखे ही होते हैं आज के टाइम भले ही पटाखे का चलन थोड़ा कम हो गया है लेकिन फिर भी इसके बिना दीपावली मनाया कि नहीं मनाया कोई मतलब ही नहीं है। इसलिए दीपावली में कौन-कौन से पटाखे जलाएंगे यह बच्चों के साथ मिलकर लिस्ट बना लें बच्चे का बंदूक चिड़िया पड़ाका सांप की टिकिया और न जाने क्या-क्या जो बच्चों की पसंद वह सबसे महत्वपूर्ण है।

5. मिठाइयों की खरीदारी

दिवाली के दिन की मिठाइयां भी कुछ विशेष प्रकार की होती हैं और साल में इसी दिन ही इन मिठाइयों को बाजार में देखा जाता है और हमारा भी इंटरेस्ट मिठाइयों में बचपन से ही बहुत रहा है जानते ही होंगे वह किसकी बात कर रहा हूं लाल लाल पीले पीले हरे तरह-तरह के जानवरों के आकार में हाथी घोड़ा चिड़िया की मिठाइयां। क्यों आप भी खाते होंगे ना!! जरूर क्यों नहीं यह मिठाइयां ही तो दीपावली को विशेष रंग प्रदान करती है। इन मिठाइयों को लावा मुड़ी और मोतीचूर के लड्डू के साथ मिलाकर खाने में तो स्वाद और बढ़ जाता है। तो जल्दी से इसे भी जरूरी लिस्ट में शामिल कर लीजिए। आजकल के दिनो में एक चीज देखने में आया है कि लोग मिठाइयों के साथ चॉकलेटओं को भी दीपावली का पार्ट बना रहे हैं लेकिन यह बस बड़ी-बड़ी कंपनियों का प्रचार का तरीका है और इसके झांसे में आने की जरूरत नहीं है जो परंपरागत तरीके से मिठाइयों का चलन रहा है मजा तो बस उसी में है बाकी आप लोग की जैसी सोच।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं (Diwali Wishes)- हैप्पी दिवाली (Happy Diwali)

आप सभी को बिहार स्पेशल की तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। आप लोग अच्छे से दीपावली की तैयारी करना शुरू कर दें कुछ भी कमी ना रह जाए साफ सफाई से अच्छे अच्छे नए नए कपड़े पहन कर इस दीपावली पर्व को बच्चों के साथ इंजॉय करें। और साथ ही साथ अपने सगे संबंधियों दोस्तों के साथ साथ अपने प्यारे गिलकुट को भी दीपावली की बेस्ट विशेस कमेंट में देना ना भूलें।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

और भी देखें

बिहार के वन एवं वन्यजीव अभ्यारण | Forest and Wildlife Sanctuary of Bihar

Leave a comment

error: Content is protected !!