Site icon BIHAR SPECIAL

बीपीएससी परीक्षा पैटर्न-BPSC EXAM PATTERN in Hindi

70th bpsc exam pattern

70th bpsc exam pattern

BPSC ने अभी BPSC Exam Pattern में चेंज किया है ,लेटेस्ट अपडेटेड BPSC Exam Pattern आपको यहां बताया जा रहा है |

bpsc सिलेबस को दो बागो में बांटा गया है —

भाग 1 – प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा की अवधी 2 घंटे
परीक्षा का विषय सामान्य अध्ययन
परीक्षा की भाषा हिंदी या इंग्लिश
कुल प्रश्नो की संख्या 150
कुल अंको की संख्या 150
प्रश्नो की प्रकृति वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय

इस प्रारम्भिक परीक्षा में कुल vacancy के 10 गुणा छात्रों को चुना जायेगा |

इस प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले विधार्थी परीक्षा के अगले पड़ाव भाग -2 में बैठ पाएंगे

भाग -2 मुख्य परीक्षा का पैटर्न

मुख्य परीक्षा में स्टूडेंट्स को 4 विषयो की परीक्षा देनी होगी जिसका विवरण निचे दिया गया है –

विषय पूर्णांक परीक्षा की अवधी मेरिट /क्वालीफाइंग
सामान्य हिंदी 100 03 घंटे मेरिट में नहीं जुड़ेगा
30 % लाना होगा
सामान्य अध्ययन पेपर -1 300 03 घंटे मेरिट में जुड़ेगा
सामान्य अध्ययन पेपर -2 300 03 घंटे मेरिट में जुड़ेगा
ऐच्छिक विषय 100 03 घंटे मेरिट में नहीं जुड़ेगा
100 प्रश्न वस्तुनिस्ट प्रकृति के होंगे
निबंध 300 03 घंटे मेरिट में जुड़ेगा

मुख्य परीक्षा में कुल मेरिट मार्क्स =(सामान्य अध्ययन पेपर -1) 300 + (सामान्य अध्ययन पेपर -2 ) 300 +निबंध 300 = 900

सभी प्रश्न पत्रों की भाषा हिंदी और इंग्लिश दोनों होगी |

छात्र हिंदी ,इंग्लिश या उर्दू में से किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते हैं

मुख्य परीक्षा में छात्रों को कैलकुलेटर प्रयोग की छूट होगी

मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले सभी उमीदवारों को इस परीक्षा के अंतिम चरण भाग -3 के लिए बुलाया जायेगा

भाग -3 वयक्तितत्त्व परीक्षण – इंटरव्यू

वयक्तितत्त्व परीक्षण – इंटरव्यू 120 अंको का होगा और मुख्य परीक्षा में सफल सभी कैंडिडेट्स को वयक्तितत्त्व परीक्षण – इंटरव्यू में भाग लेना अनिवार्य है अन्यथा उनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं होगा

मुख्या परीक्षा के 900 और वयक्तितत्त्व परीक्षण – इंटरव्यू के 120 अंको को जोड़ने पर कुल 1020 अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा |

BPSC SYLLABUS in Hindi बीपीएससी सिलेबस

JULY 2023 BIHAR CURRENT AFFAIRS (in Hindi) Q-A बिहार कर्रेंट अफेयर्स

Exit mobile version