BIHAR SPECIAL

बिहार की अर्थव्यवस्था (Bihar Economy)

बिहार के बाहर सामान्यतः बिहार की अर्थव्यवस्था (Bihar Economy) को गरीब समझा जाता रहा है | लेकिन बिहार की अर्थव्यवस्था (Bihar Economy) को नज़दीक से समझने वाले लोग अच्छे से जानते है कि आज की तारीख में बिहार की अर्थव्यवस्था (Bihar Economy) में काफी परिवर्तन आयी है और तेज़ी से बढ़ने की राह पर अग्रशील है | जिसका प्रमुख कारण बिहार सरकार द्वारा विगत के कुछ वर्षों के दौरान उद्योगों और बिहार की अर्थव्यवस्था से सम्बंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर बारीक़ ध्यान देना और तात्कालिक सुविधा प्रदान करना है | बहुत ही कम लोगो को पता है कि बिहार आज डिजिटल सुविधा प्रदान करने वाले राज्यों की श्रेढी में बिहार अव्वल राज्यों में शामिल हो चूका है | आप शायद ही जानते होंगे की बिहार डिजिटल इंडिया अवार्ड -2020( टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर ) का विजेता रह चूका है | डिजिटल इंडिया अवार्ड केंद्र सरकार द्वार दिए जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड है जो कि डिजिटल प्रोडक्ट और सुविधाओ को प्रदान करने की दिशा में बेहतरीन कार्य करने वाले राज्य को मिलता है |

इस पेज के माध्यम बिहार की अर्थव्यवस्था (Bihar Economy) से सम्बंधित आगामी महत्वपूर्ण घटनाओं यथा बिहार का इकनोमिक सर्वे ,बिहार बजट आदि की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी |

error: Content is protected !!