1. बिहार के किस जिले में कला हिरण और हिरण की अन्य प्रजातियों के सरंक्षण के लिए अनुसन्धान केंद्र बनाया जा रहा है ?
– बिहार के बक्सर जिले के नवानगर में काला हिरण और हिरण की अन्य प्रजातियों के सरंक्षण के लिए अनुसन्धान केंद्र बनाया जा रहा है
2. हाल ही में चर्चा में रहे एशिया का पहला डॉलफिन शोध संस्थान बिहार में कहाँ स्थित है ?
– हाल ही में चर्चा में रहे एशिया का पहला डॉलफिन शोध संस्थान बिहार के पटना में स्थित है जिसका उद्घाटन पिछले वर्ष किया गया था।
3. राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड के सर्वे के अनुसार बिहार की नदियों में डॉल्फिनों की कुल संख्या कितनी है ?
– राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड के सर्वे के अनुसार बिहार की नदियों में डॉल्फिनों की कुल संख्या कितनी है।
4. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय जलीय जीव डॉलफिन पर देश की पहली नदी डॉलफिन गढ़ना रिपोर्ट जारी की है जिसमें उत्तर प्रदेश सबसे सधिक डॉल्फिनों (2397 ) की संख्या के साथ पहले नंबर पर है , दूसरे नंबर पर कौन सा राज्य है ?
– देश की पहली नदी डॉलफिन गढ़ना रिपोर्ट के अनुसार बिहार 2200 डॉल्फिनों की संख्या के साथ दूसरे नंबर पर है।
5. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में पटना देश में किस स्थान पर रहा ?
– स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में पटना देश में 12वें स्थान स्थान पर रहा।
6. किस खेल का वर्ल्ड कप हाल ही में (20 मार्च – 25 मार्च को ) बिहार के पटना में सम्पन्न हुआ जिसमें 20 देशो के खिलाड़ियों ने भाग लिया ?
– सेपकटाकरा वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन बिहार के पटना में सम्पन्न हुआ जिसमें 20 देशो के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
7. पटना में आयोजित सेपकटाकरा वर्ल्ड कप 2025 का विजेता कौन देश रहा ?
– पटना में आयोजित सेपकटाकरा वर्ल्ड कप 2025 का विजेता भारत देश रहा।
8.
–
9.
–
10.
–