प्यारे विद्यार्थियों ! बिहार करंट अफेयर 2024 अप्रैल मंथ हिंदी में दिया जा रहा है यह करंट अफेयर ( Bihar Current affairs 2024 April) राज्य के प्रमुख दैनिक अखबारों और महत्वपूर्ण स्रोतों से लिया गया है और इन्हें आपके लिए सरल भाषा में प्रश्न उत्तर के रूप में प्रस्तुत किया गया है जिन्हें आप आसानी से रिवाइस करते हुए BPSC, BSSC तथा अन्य बिहार के परीक्षाओं के लिए तैयारी कर सकते हैं जिनमें बिहार से संबंधित करंट अफेयर एक महत्वपूर्ण भाग होता है यदि आप काफी कम समय में इस भाग की तैयारी करना चाहते हैं तो बिहार स्पेशल द्वारा प्रत्येक महीने दी जाने वाली इस करंट अफेयर को अवश्य रिवाइस करते रहें और कृपया कमेंट में अपना महत्वपूर्ण सुझाव भी दें|
Bihar Current affairs 2024 April month in Hindi
1. दिल्ली स्थित ललित कला अकादमी में 6 से 12 अप्रैल तक बिहार की कौन सी 100 दुर्लभ पेंटिंग की प्रदर्शनी लगेगी ?
– दिल्ली स्थित ललित कला अकादमी में 6 से 12 अप्रैल तक बिहार की रामायण पर बनी 100 दुर्लभ मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी लगेगी |
2. 1 अप्रैल को 250 साल पहले कहाँ दुनिया का पहला डाक टिकट जारी हुआ था ?
– 1 अप्रैल को 250 साल पहले पटना से दुनिया का पहला डाक टिकट जारी हुआ था| तब पटना को अजीमाबाद कहते थे और ताम्बे का स्टाम्प 1774 में जारी हुआ था |
3. फतुहा औद्योगिक क्षेत्र की फक्ट्रियों में कार्बन का उत्सर्जन कम करने के किसका 28 KM पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है ?
– फतुहा औद्योगिक क्षेत्र की फक्ट्रियों में कार्बन का उत्सर्जन कम करने के पीएनजी की सुसप्लाई के लिए 28 KM पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है| पीएनजी से फक्ट्रियों में कार्बन का उत्सर्जन 10 गुना कम होगा |
4. बिहार में सीमांचल और कोसी परिक्षेत्र में मक्के की फसल में विविधता और उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार सरकार के किस योजना के द्वारा किसानों को प्रशिक्षण के साथ बीज उपलब्ध कराया गया
– बिहार के सीमांचल और कोसी परिक्षेत्र में मक्के की फसल से इस वर्ष किसानों को बहुत लाभ हुआ है जिसमें बिहार सरकार के आत्मा योजना द्वारा प्रशिक्षण के साथ-साथ किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया
5. वित्तीय वर्ष 2024 25 में किस योजना के अंतर्गत बिहार में स्वीट कॉर्न की खेती को बढ़ावा देने के लिए 54.99 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है
– राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 25 में बिहार को स्वीट कॉर्न की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए 54.99 लख रुपए दिया जाएगा
6. बिहार में स्कूली शिक्षा को तेजी से विकसित करने के लिए केंद्र द्वारा 8000 करोड रुपए दिए जाने का प्रावधान केंद्र के किस शिक्षा कार्यक्रम का हिस्सा है
– समग्र शिक्षा कार्यक्रम
7. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के वर्ष 2024 के लिए यंग ग्लोबल लीडर किसे किसे चुना गया है
– बिहार के शरद सागर को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने वर्ष 2024 के लिए यंग ग्लोबल लीडर का खिताब दिया है
8. बिहार का पहला पुरावशेष संरक्षण प्रयोगशाला कहां बनकर तैयार हुआ है
– बिहार के पटना में पटना संग्रहालय में बिहार का पहला पुरावशेष संरक्षण प्रयोगशाला शुरू किया जा रहा है
9. बिहार में किन नदियों से नहरों में पानी देने की नई व्यवस्था 20 वर्षों के बाद लागू की गई है?
– फसल पद्धति में वैज्ञानिकता लाने और फसल पद्धति की उत्पादकता को बढ़ाने खातिर सोन कोसी और गंडक नदियों से नहरों में छोड़े जाने वाले पानी की अवधि में परिवर्तन किया गया हैl सिंचाई की इस नई व्यवस्था में परिवर्तन 20 वर्षों के बाद हुई है।
10. स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में पटना शहर को कचरा मुक्त श्रेणी के अंतर्गत किस स्तर का दर्जा मिला है?
– बिहार के पटना शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में कचरा मुक्त 1 स्टार शहर का दर्जा मिला है जबकि इंदौर को सेवन स्टार का दर्जा मिला है।
11. इस वर्ष के आईपीएल में बिहार के किस तेज गेंदबाज ने अपनी रफ्तार का जलवा दिखाया है?
– इस बार आईपीएल में बिहार के मयंक यादव जो की सुपौल के मौलाना प्रखंड के निवासी हैं अपनी तेज रफ्तार का जलवा बिखेरा है।
12. वित्त वर्ष 2023 24 में बिहार को केंद्र से लगभग कितना लाख करोड़ रूपया प्राप्त हुआ?
– वित्तीय वर्ष 2023 24 में बिहार को केंद्र से लगभग 1.73 लाख करोड़ रूपया प्राप्त हुआ है। यह रुपए बिहार का केंद्रीय करों में हिस्सा केंद्र प्रायोजित योजनाओं एवं जीएसटी में राज्य की हिस्सेदारी के रूप में है।
13. बिहार के किस शहर की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की खुदाई में आज से 2500 साल पहले के संरचनाओं के अवशेष मिले हैं?
– बिहार के राजगीर के 350 एकड़ में फैले किला मैदान की खुदाई में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को करीब 2500 साल पूर्व की संरचनाओं के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इनमें पूर्व मौर्य कालीन के साथ ही मौर्य संघ कुशन वह पूर्व गुप्त गुप्त व उत्तर कल के 300 से अधिक पूरा पूरा विशेष मिले हैं साथ ही साथ मौर्य काल की पूर्व बने भूकंपरोधी भवन और कंक्रीट की सड़के भी मिली है।
14. बिहार के साइबर विंग को एआई के जरिए किसके द्वारा प्रशिक्षित किया जाने वाला है?
– बीआईटी मेशरा में साइबर सेफ्टी के लिए चाइल्ड एब्यूज सेंटर का निर्माण किया जाएगा और बिहार के साइबर विंग को एआई के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
15. प्रारंभिक विद्यालयों में पोषण वाटिका के सबसे बेहतर प्रचार प्रसार के लिए देश भर में बिहार को कौन सा स्थान मिला है?
– देश भर में पोषण वाटिका के सबसे बेहतर प्रचार प्रसार के लिए बिहार को पहला स्थान मिला है। प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों के बेहतर पोषण और स्वास्थ्य में सुधार पोषण वाटिका का उद्देश्य है।
16.
–
17.
–
18.
–
19.
–
20.
–
21.
–
22.
–
23.
–
24.
–
25.
–
26.
–
27.
–
28.
–
29.
–
30.
–
31.
–
32.
–
33.
–
34.
–
35.
–
36.
–
37.
–
38.
–
39.
–
40.
–