BIHAR SPECIAL

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना-Chief Minister Ladli Behna Yojana Benefits, Eligibility, Application Process,Documents Required

28 जनवरी 2023 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना “Mukhya Mantri Ladli Behna Yojana” की शुरुआत की थी | यह योजना महिलाओ की स्वास्थ्य ,पोषण और आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए काफी अच्छी योजना है |

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना-Chief Minister Ladli Behna Yojana के फायदे

यदि किसी महिला की आयु 60 साल से कम है और उस महिला को अन्य किसी भी सरकारी योजना से कोई पैसा नहीं मिल रहा या मिल भी रहा है तथा कुल लाभ की राशि 1250 रूपए से कम है तो उसे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना-Chief Minister Ladli Behna Yojana के तहत अधिकतम 1250 रूपए प्रदान किया जायेगा |
सभी योग्य महिलाओं को 1250 रूपए की राशि प्रत्येक महीने उनके आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत जमा कर दिया जायेगा |
Chief Minister Ladli Behna Yojana

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के योग्यताएं -Chief Minister Ladli Behna Yojana Eligibility

1यह योजना केवल महिलाओं के लिए है |
2मध्यप्रदेश राज्य की निवासी होनी चाहिए |
3महिला विवाहित होनी चाहिए | विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएँ भी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए योग्य होंगी |
4महिला की उम्र 23 साल कम से कम होनी चाहिए लेकिन 60 साल से कम होनी चाहिए ( 1 जनवरी तारीख के अनुसार )
5महिला अथवा उसके परिवार की कुल स्व-घोषित( self-declared )आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए |
6महिला अथवा उसके परिवार का कोई भी सदस्य द्वारा आयकर (Income-Tax) अदा नहीं करना चाहिए |
7महिला अथवा महिला के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी सरकारी विभाग/उपक्रम/मंडल/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थायी कर्मचारी/अनुबंध कर्मचारी के रूप में कार्यरत नहीं होना चाहिए|
8महिला अथवा महिला के परिवार के किसी भी सदस्य को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिल रही है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी |

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आवदेन प्रक्रिया -Chief Minister Ladli Behna Yojana Application Process

आवदेन प्रक्रिया (Application Process)
1आवदेन की प्रक्रिया ऑनलाइन है | योग्य महिला आवेदक को ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/शिविर स्थल से आवेदन पत्र लेना होगा |
2योग्य महिला आवेदक को आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही सही भर लेना होगा। आवेदक महिला को स्वयं उपरोक्त स्थलों पर उपस्थित होना जरुरी होगा ताकि उसका लाइव फोटो ली जा सके एवं ई केवायसी किया जा सके। इस हेतु महिला को निम्नानुसार जानकारी लेकर आना आवश्यक होगा
1. परिवार की समग्र आई डी दस्‍तावेज
2. स्वयं की समग्र आई डी दस्‍तावेज
3. स्वयं का आधार कार्ड
3सभी प्रकार से कम्पलीट आवेदन पत्र को लाडली बहना पोर्टल या शिविर स्थल पर एप्प अथवा ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय में जमा कर देना होगा |  कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्‍प प्रभारी वयक्ति, आवेदक का सम्पूर्ण डाटा लाडली बहना पोर्टल पर डालेंगे और आवेदक को सफलतापूर्वक दर्ज आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जावेगी।
4आवेदन पत्र भरने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया में आवेदक से कोई पैसा नहीं लिया जायेगा |

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़Chief Minister Ladli Behna Yojana Essential Documents

1आपके अपने परिवार का समग्र परिवार आईडी-जो 9 अंको का होता है और आवेदक का अपना समग्र आईडी -8 अंकों का होता है ,
यदि आपको दोनों से कोई एक भी पता हो तो दूसरा आईडी इस लिंक से देख सकते है | यदि समग्र पोर्टल आपका नाम नहीं है तो नया समग्र आईडी प्राप्त करने के लिए ग्रामपंचायत लेवल पर :-ग्रामपंचायत सचिव/ शहरी क्षेत्र में वार्ड लेवल पर :-वार्ड प्रभारी द्वारा प्राप्त कर सकते हैं |
2आपका अपना आधार कार्ड
3आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर जो की समग्र पोर्टल पर पंजीयन के दौरान दिया गया था |

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना official Link

उपरोक्त दी गयी जानकारी में यदि कोई गलती है तो कृपया हमें कांटेक्ट कर सूचित करें | जरुरी संसोधन कर दिया जायेगा ताकि किसी को गलत जानकारी देने से बचाया जा सके | यदि आपको इस योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न तो कृपया नीचे कमेंट करें |

बिहार के वन एवं वन्यजीव अभ्यारण | Forest and Wildlife Sanctuary of Bihar

Leave a comment

error: Content is protected !!